जब बात त्वचा की देखभाल की आती है तो एक्सपर्ट हमेशा यही सलाह देते हैं कि प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बेहतर और सेफ और कभी नहीं है. त्वचा की समसयाएं जैसे, एक्ने, झाइयां, रूखापन, खुजली, ऑयली स्किन और रैश आदि ऐसी जड़ी बूटियों से ठीक किया जा सकता है जो खास कर त्वचा के लिये हों. आज हम आपको दो ऐसे उपाय बताएँगे जिन्हे अपनाकर आप अपनी त्वचा को बेदाग़ बना सकते है.
नीम: मुठ्ठीभर नीम की पत्तियों को पीस कर पाउडर बना लें. फिर उसमें 2 चम्मच गुलाबजल मिला कर गाढा पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को सीधे तौर पर एक्ने पर लगाएं. इससे पिंपल के दाग को भी गायब करने में मदद मिलेगी.
जोजोबा: जोजोबा की पत्तियों को पीस कर पावडर बनाएं. फिर उसमें आधा चम्मच जोजोबा तेल मिक्स करें. इस पेस्ट को फोड़े पर लगा कर हल्का मसाज करें. जब पेस्ट सूख जाए तब इसे रगड़ कर छुड़ा दें. यह हर्ब त्वचा के लिये काफी अच्छा है.