चेहरे पर मुहांसे (पिंपल्स) केवल महिलाओं या किशोरियों को ही नहीं, बल्कि अपनी सुंदर छवि को बनाए रखने वाले पुरुषों को भी चिंतित करते हैं. विशेषज्ञ का कहना है कि अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें और चेहरे से हटाने के लिए मुहांसों को न छुएं.
अपने चेहरे को तरोजाता रखने के लिए किसी अच्छे फेसवाश से चेहरा दिन में तीन बार धोएं, जिससे धूल के गंदे कण बाहर निकल जाएंगे. हालांकि, ध्यान रहे इसे बार-बार न करें. प्राकृतिक सामग्री से बने उत्पाद मुहांसों की समस्या को दूर करने में कारगार साबित होते हैं. इसलिए फेसवाश के पैकेट पर उसमे मिली सामग्री के बारे में जरूर पढ़ ले.
आपकी त्वचा को मुहांसों से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है शरीर में पानी की कमी न होने देना. इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. चेहरे पर उभर आए मुहांसों को हटाने के लिए इन्हें छूने की कोशिश न करें. इससे इनके दाग पड़ने का भी डर होता है.