आप बेकिंग सोडा का प्रयोग शरीर के स्क्रब की तरह भी कर सकते हैं. त्वचा को पोषण देने और तरोताजा बनाए रखने यह एक बेहतरीन कारक साबित होता है. आप बेकिंग सोडा को पानी और ओटमील के साथ भी मिश्रित कर सकते हैं.
इसके बाद इस मिश्रण का प्रयोग त्वचा के विभिन्न हिस्सों पर करें और इसे गोलाकार मुद्रा में रगडें. इस तरीके से आप मृत कोशिकाओं को त्वचा से आसानी से निकाल सकते हैं. अंत में त्वचा को अच्छे से गर्म पानी से धो लें.
ऐसा कई बार होता है कि बालों में किसी उत्पाद का बचा हिस्सा रह गया हो, और इससे काफी समस्या उत्पन्न होती है. इसके लिए यह सही होगा कि आप बेकिंग सोडा का मिश्रण शैम्पू के साथ कर दें, और इसे बालों में लगाएं. सामान्य रूप से बालों में शैम्पू करें और फिर इन्हें अच्छे से धो लें. बेकिंग सोडा बालों में किसी स्टाइलिंग उत्पाद के बचे भाग को निकालने में काफी कारगर साबित होता है.