रोज़ाना रात्रि में सोने से पूर्व हाथों को अच्छे से साफ़ करके उनपर किसी coldcream का उपयोग अवश्य करे. इससे दिनभर की गंदगी साफ़ हो जायगी तथा हाथों की त्वचा को उचित पोषण मिल सकेगा. इसके अलावा अक्सर रात को सोते समय नाखूनों के टूटने का डर रहता है, ऐसे में लम्बे नाखूनों की सुरक्षा के लिए बाज़ार में प्लास्टिक की टोपी उपलब्ध है जो नाखुनों को टूटने से बचाती है इसके अलावा नाखुनो की रक्षा व मजबूती के लिए एक विशेष प्रकार की वार्निश भी मिलती है जिसके उपयोग से भी नाखुनो को टूटने से बचाया जा सकता है. केवल नेल पोलिश से भी नाखुनों को मजबूती प्रदान की जा सकती है.
- यदि नाख़ून कमजोर या खुरदरे है तो उन पर निम्बू के छिलकों को रगड़े, इससे उन्हें मजबूती मिलती है व नाख़ून शीघ्रता से बढ़ने भी लगते है.
- नाखूनों को मुलायम व लचीला बनाने के लिए उन पर रात में सोने से पूर्व क्युटिक क्रीम लगायें. ऐसा नियमित रूप से करने से आपके नाखुनों की सुन्दरता में बढ़ोतरी होगी.
- आधा कप दही में निम्बू का रस मिलाकर दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें, फिर इस लेप को हाथों व नाखुनों पर लगाकर मालिश करे, इससे नाखुनो का रंग साफ़ होगा व शीघ्रता से बढ़ेंगे.