Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

क्यों बनते है आँखों के नीचे काले घेरेक्यों बनते है आँखों के नीचे काले घेरे

Image may be NSFW.
Clik here to view.

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी आँखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे आखिर बनते क्यों है? हम आपको बताते है इसका कारण है एलर्जी. आपके शरीर की रक्त वाहिकाएं चौड़ी हो जाती हैं और क्योंकि आँखों के नीचे की स्किन बहुत पतली होती है अत: आँखों के नीचे की चौड़ी हुई रक्त वाहिकाओं के कारण उस भाग का रंग गहरा हो जाता है. 

इसके अलावा एक्जिमा भी इसका एक कारण है. इसकी वजह से बहुत अधिक खुजली और जलन होती है. अत: यदि आँख के आसपास का भाग भी खुजली से प्रभावित हो तो लगातार खुजली करने और घिसने से उस भाग की त्वचा गहरे रंग की हो जाती है. 

कई बार हम कई घंटों तक मेकअप लगाए रखते हैं. मेकअप की सामग्री में कई रसायन मिले होते हैं जो आँखों के नीचे की त्वचा को प्रभावित करते हैं जिसके कारण आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं. यहाँ मेकअप की गुणवत्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>