यदि आप अपनी त्वचा से सम्बंधित बीमारियों से परेशान है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इन स्किन समस्याओं से निपटने के लिए एक ऐसा घरेलु इलाज बताएँगे जो ना सिर्फ कारगर है बल्कि सस्ता भी है. आप बस कही से नीम के तेल की जुगाड़ करना है और फिर नीचे दिए फायदों का आनंद लेना है.
खुजली यानि एक्जिमा को दूर करे: जो लोग अधिक खुजली से परेशान रहते हैं उन्हें नीम के तेल से फायदा मिलता है. यह त्वचा सबंधी बीमारियों को दूर करता है. खुजली से होने वाले दर्द और तेज जलन में नीम का तेल राहत देता है. पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदे डालकर नहाना चाहिए.
रोके बढ़ती हुई उम्र को: नीम में पाये जाने वाले तत्व ऑक्सीकरण रोधक होते हैं जो चेहरे में होने वाले परिवर्तनों को रोक देते हैं. नीम के तेल लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है. और आपकी बढ़ती हुई उम्र रूक जाती है
दूर करे त्वचा की बीमारी को: नीम के तेल से मालिश करने से चेहरे से दाग यानि एक्ने की समस्या दूर होती है. नीम के तेल में एंटीबैक्टेरियल त्तवों की वजह से एक्ने के निशान धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं.