यदि आप भी किसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैसी चमकदार और स्मूथ स्किन चाहती है तो आपको पार्टी पील्स नाम का ट्रीटमेंट करवाना होगा. यह सबसे प्रसिद्ध उपचार है जिसे पार्टी या सुपर पील्स कहा जाता है. इसमें किसी भी तरह की पीलिंग नहीं होती है बल्कि इसमें शरीर में चमक लाने के लिए उपचार किया जाता है, जो ब्राइडल पील की तरह ही होता है. यह दो प्रकार की होती है.
स्किन पॉलिशिंग: अगर आपको चिकनी और चमकदार त्वचा चाहिए, तो आप इस ट्रीटमेंट को करा सकती हैं. इसमें लैक्टिक या ग्लाइकोलिक पील इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी खराब त्वचा को हटा कर त्वचा साफ और चकमदार बना देगा.
केमिकल पील: यह पिग्मेंटेशन और दाग धब्बे हटाने में मदद करता है. टीसीए त्वचा में अंदर तक जा के त्वचा को साफ करता है, इसमें ऊपर की खराब त्वचा को निकल कर अंदर की साफ त्वचा को ऊपर लाया जाता है. इसे करने में 2 सप्ताह लगते हैं या अच्छे परिणाम पाने के लिए 6-8 बार करना पड़ता है.