Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

बालतोड़ का घरेलु इलाजबालतोड़ का घरेलु इलाज

$
0
0

आयुर्वेदिक उपायों के जरिए बालतोड़ के दर्द से निजात पाया जा सकता है यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन बालतोड़ में दर्द अधिक होता है. अब घबराने की जरूरत नहीं है बस इन आसान उपायों को करें.

1. यदि शुरूआत है तो बालतोड़ होने पर गेहूं के 15 दानों को चबाकर उसका लेप को बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से बाल तोड़ जल्द ठीक हो जाता है या फिर नीम के पत्तों को पीसकर लगाने से भी बालतोड़ में राहत मिलती है.

2. देसी घी में 1 चम्मच मैदा मिलाकर उसे आग में पका लें और इसका पेस्ट बन जाने पर सोते समय बालतोड़ वाली जगह पर बांध लें दो दिनों के भीतर ही बालतोड़ ठीक हो जाता है.

3. हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर उसे हल्का गरम कर लें और इसे बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से शीध्र लाभ मिलता है.

4. पीपल की छाल को पानी के साथ मिलाकर घिस लें और इस पेस्ट को बालतोड़ पर लगाते रहने से थोड़े ही दिनों में बालतोड़ से निजात मिल जाता है.

5. एक चम्मच मैदा व पाव चम्मच सुहागा डालकर जरा सा घी डालें और इसे आग पर पकाकर हलवे जैसा गाढ़ा बना लें इसे पुल्टिस की तरह बालतोड़ पर रखकर सोते समय पट्टी बांध कर सो जाएं. दो-तीन बार ऐसा करने पर बालतोड़ ठीक हो जाएगा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles