लड़कियों के बड़े बड़े बाल दिखते तो अच्छे है लेकिन सब से बड़ी समस्यां आ जाती है उन्हें संभाल के रखने की. ख़ास तौर पर जब आपको जल्दी से कही जाना हो और बालों की एक हेयर स्टाइल देने का समय ना हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको कुछ ऐसी हेयर स्टाइल बताएँगे जो कुछ ही मिनटों में बन जायेगी और आप जल्दी से तैयार हो कर अपने काम पर जा सकती है.
1. पॉनीटेल: सामने की तरफ बालों की फ्रिंज निकालें और बालों को थोड़ा सा ऊंचा करके पीछे की ओर बांधे. पोनी के साथ आप कलरफुल क्लिप लगा सकती हैं.
2. फिशटेल: इसे बनाने के लिए बालों में थोड़ा सा जैल लगाएं और बालों को दो भागों में विभाजित करें. अब एक साईड से थोड़े से बाल लें उसके बाद दूसरी साइड से और चोटी बनाती जाएं. इस तरह से नीचे तक पूरे बालों में चोटी बनाएं.
3. टू साइड ब्रेड्स: यह बहुत ही स्टाइलिश और आसानी से बनने वाली चोटियों में से एक है. इसमें आपको सारे बालों को केवल एक ओर करके उसकी साइड पोनी बना कर चोटी बनानी होती है.
4. कर्ली साइड पोनीटेल: कर्ली साइड पोनीटेल को बनाने के लिए बालों को साइड में लेते हुए ऊपर की ओर से रबड़ बैंड से बांध दें.
5. रबर बैंड व हेयर बैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.
इन फटाफट बनाने वाली हेयर स्टाइल को देखने के लिए स्लाइड पर आगे क्लिक करते रहे.