जाँघों के नीचे रैश होना कोई बीमारी नहीं बल्कि एक साइड इफ़ेक्ट है. त्वचा के लाल होने तथा उसमें जलन या खुजली होने की समस्या को ही रैश कहते हैं. रैश कहीं भी हो सकते हैं पर यहां हम जाँघों के रैश की ही बात करेंगे.
जाँघों के रैश किसी भी वजह से हो सकते हैं चाहे वो पसीना आने की वजह से हो या अन्य कोई संक्रमण. मोटे लोगों को उनके जांघें सटाकर चलने की वजह से वहाँ रैशेस हो सकते हैं. जैसे ही आपको यह समस्या हो, तुरंत किसी त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें और उनसे बिना पूछे कोई क्रीम,दवाई या लोशन न लगाएं. सिंथेटिक कपडे पहनना छोड़कर सूती के कपडे पहनें.
अन्य कारण:
- ज़्यादा पसीना आना
- जॉगिंग और साइकिलिंग
- डायपर पहनना
– फंगल इन्फेक्शन