यदि आपकी बॉडी कर्वी या प्लस साइज़ हैं तो अपने लिए एक अच्छी जींस खरीदना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है. क्योंकि अपनी बॉडी के हिसाब से सही शैप की जींस खरीदना कोई बच्चों का खेल तो है नहीं. अपनी कर्वी बॉडी के लिए डेनिम्स ब्रांड की जीन्स एक कंफर्टेबल और ट्रेंडी आउटफिट है. अगर सही डेनिम्स ना ली जाए तो इससे आपके कर्व्स सही नहीं दिखते हैं. ज़्यादातर डेनिम्स में साइज़ को लेकर दिक्कत आती है. डेनिम्स आपके कर्व्स को खूबसूरत से दिखाती है और आपको स्टाइलिश बनाती है. आइए अब जाने इसे खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
1. लाइट - ट्रायल रूम की लाइट बिल्कुल आपके ऊपर नहीं होनी चाहिए.
2. स्ट्रेच्ड जींस - जींस हमेशा स्ट्रेच होनी चाहिए.
3. लो-वेस्ट जींस नहीं - लो-वेस्ट जींस ना खरीदें.
4. फ्लैयर्ड डेनिम्स को कहे ना - डेनिम्स नीचे से फ्लैयर्ड नहीं होनी चाहिए, पेंसिल कट या नैरो बॉटम इसके लिए सही है.
5. बड़े पॉकेट्स नहीं - बड़े पॉकेट्स अच्छा आइडिया नहीं है, क्योंकि इससे आपके Bum बड़े लगते हैं.