जिन लोगो के चेहरे की त्वचा संवेदनशील होती हैं, उनकी त्वचा जल्दी सूख सकती है. यदि आपकी त्वचा को अक्सर सूखापन, खुजली और पपड़ीदार होने का सामना करना पड़ता है तो घबराइए नहीं. आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे है जिस के प्रयोग से आपकी त्वचा नरम और मुलायम बन जायेगी.
1. नहाने के साधारण साबुन आपके चेहरे की त्वचा के लिए बहुत कठोर होते है इसलिए सिर्फ सौम्य फेसियल क्लीन्ज़र का उपयोग करें.
2. गर्म पानी ही जगह, सौम्य, हलके गर्म पानी का उपयोग करें.
3. चेहरा धोने के बाद कभी भी उसे सूखे टॉवल से रगड़ें नहीं. इसकी बजाय, कोमलता से अपनी चेहरे को सुखी और मुलायम टॉवल से सहला कर या अपने हाथों से थपथपाकर सुखाएं.
4. अपने चेहरे को धोने के बाद एक मॉइस्चराइजर लगाएं.
5. पेट्रोलियम जेली की एक पतली परत चेहरे के उन हिस्सों में लगाएं जो आसानी से शुष्क हो जाते हों, इससे आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी बनी रहेगी.
6. चेहरे पर दूध का इस्तेमाल करे. दूध प्राकृतिक क्लीन्ज़र और प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है.
7. एलोवेरा मास्क लगाएं. इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो लाल, जलन भरी त्वचा को शांति दे सकता है और आपकी सूखी और पपड़ी भरी त्वचा की नमी लौटा सकता है.