Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

ऐसे बनाए अपने शरीर को खूबसूरतऐसे बनाए अपने शरीर को खूबसूरत

$
0
0

वैसे तो स्मूथ और क्लीन स्किन के लिए हमेशा ही कुछ ना कुछ पैतरे आजमाने पड़ते हैं. लेकिन ठण्ड के मौसम में त्वचा की डबल मेहनत करनी पड़ती हैं. दिन भर प्रदूषण, धुल मिट्टी को झेलने के बाद हमारी त्वचा शाम तक मुरझा कर काली पड़ जाती है. ऐसा रोज रोज होने पर डेड स्किन की परत चढ़ने लगती हैं और त्वचा रूखी और बेजान सी लगने लगती हैं. इसलिए रोज रात को यह टिप्स अपनाए .

- होठो को मुलायम बनाए रखने के लिए रात में होठो पर लिप बाम, पेट्रोलिया जेली या नाभि में तेल लगाकर सोएं.

- बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कुछ मिनटों तक कंघा करे. इस से रक्त संचार अच्छा रहेगा. बालों में कुछ मिनट तक कंघा करके सोएं, इससे रक्तसंचार सही रहेगा और बाल गिरने से बचेंगे.

- हफ्ते में एक बार बालों में 15 मिनट तक तेल की मालिश करें, फिर अगले दिन शैंपू करें.

- त्वचा को मुलायम रखने के लिए नाखुनो के आस पास बादाम का तेल लगाए.

- ज्यादा देर तक मेकअप को पहने रहना त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता हैं. इसीलिए रात को सोने से पहले मेकअप को निकाल कर, फ्रेश पानी से मुह धो कर सोए.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles