कुछ लोगों के आँखों के नीचे की त्वचा का रंग बदल जाता है और उसमें कालापन आ जाता है. इसे आंखों का काला घेरा या डार्क सर्कल्स कहते हैं. यह समस्या लड़कियों में विशेष रूप से होती है. यह लक्षण कई कारणों से प्रकट हो सकते हैं.
इसके पीछे कई कारण होते हैं जैसे शरीर में पानी की कमी, तनाव, धूप और प्रदूषण में ज्यादा देर रहना, अनियमित दिनचर्या आदि. कई बार हम समझ नहीं पाते, लेकिन डार्क सर्कल्स की समस्या एलर्जी का भी नतीजा हो सकता है.
यह एलर्जी किसी क्रीम, कॉस्मेटिक या दवाई से हो सकती है. ऐसे मामलों में तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने में ही भलाई है, नहीं तो समस्या कोई और रूप ले सकती है.