यदि आपके बालों में रुसी हो गई है तो तुरंत इसका इलाज शुरू कर दे. वर्ण रुसी की समस्यां से बाल जल्दी झड़ने लगेंगे. आज हम आपको इस समस्यां से निपटने का घरेलु उपाय बताएँगे.
1. 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच एसेंशियलऑयल में साइडर विनेगर या माल्ट विनेगर की कुछ बूंदें डालें और अपने सिर की त्वचा पर मसाज करते हुए लगाएं. ऐसा रोजाना रात में लगाएं और सुबह शैंपू से बालों को धो लें.
2. एक कटोरी में पानी भर ले और इसमें 2 चम्मच मेथी दाना डालें और इसे ऐसे ही रातभर रहने दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें और इसमें 4-5 बूंद नींबू का रस मिलाएं. फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और आधा घंटे बाद शैंपू से धो लें. सप्ताह में एक बार ऐसा जरूर करे.
3. रूखी डैंड्रफ तेल से बालों को अच्छे से मसाज करे और फिर बालों को स्टीम दें.