हर मर्द को मुलायम और क्लीन स्किन पसंद होती है. यदि आप भी ईएसआई स्किन पाने की चाह रखती है और मर्दों को अपनी स्किन का दीवाना बनाना चाहती है तो आगे पढ़ते रहिए.
कुछ महिलाएं त्वचा रूखी होने के कारण अपने पर्स में हमेशा मॉइश्चराइजर रखती हैं, उनके लिए केला एक वरदान की तरह है. केले में पोटेशियम होता है, जो त्वचा की कोशिकाओं को हाइड्रेट करके उन्हें मॉइश्चराइज करता है और रूखा होने से बचाता है. यह त्वचा को मुलायम भी बनाता है.
सामग्री:
केला, दूध, कैलामाइन पाउडर.
विधि:
केले में दूध डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. अब इसमें कुछ बूंद नींबू का रस और आधा छोटा चम्मच कैलामाइन पाउडर डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. नियमित इस्तेमाल करें और देखे कैसे आपकी स्किन मुलायम हो जाती है.