Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

यदि आप घुंघराले बाल चाहती है तो यह जरूर पढ़ेयदि आप घुंघराले बाल चाहती है तो यह जरूर पढ़े

$
0
0

अगर आप घुंघराइले बाल जिसे रिंगलेट्स भी कहा जाता है, करवाने के मूड में हैं, तो इसमें आपको खूब वैराइटी मिल जाएगी. इन दिनों सॉफ्ट स्पायरल, टॉन्ग सेटिंग, हार्ड पर्म, वेट लुक पर्म, बॉटम कलर्स, पर्मानेंट ब्लो ड्रायर, टेक्सचर रिंगलेट्स व आउट कर्ल पर्म वगैरह काफी डिमांड में हैं. हालांकि इस साल रिंगलेट्स स्पाइरल मैगी व हार्ड रिंगलेट्स आउट हैं. अगर आप ट्रेंड के मुताबिक रिंगलेट्स करवाना चाहती हैं, तो सॉफ्ट वेट व वेवी रिंगलेट्स करवा सकती हैं.

रिंगलेट्स टेंपरेरी व पर्मानेंट, दोनों मोड में बनवाए जा सकते है. अगर आप टेंपरेरी रिंगलेट्स करवाना चाहती हैं, तो इन्हें करवाने में 1 घंटा लगेगा. वहीं पर्मानेंट रिंगलेट्स करवाने में 3 से 4 घंटे लगते हैं. अगर आप टेम्परेरी रिंगलेट्स करवाना चाहते हैं, तो उस पर 450 से 650 रुपये तक खर्च होंगे. वहीं पर्मानेंट रिंगलेट्स पर 1500 रुपये से 5500 रुपये तक खर्च होते है. वैसे, रिंगलेट्स करवाने का खर्च बालों की लेंथ पर डिपेंड करता है.

रिंगलेट्स से आपको सॉफ्ट व क्यूट लुक मिलता है और इससे आपकी पूरी पर्सनैलिटी बिल्कुल डिफरेंट लगने लगती है. अगर आप पार्टी या किसी फक्शन में जाने के लिए सोच रही हैं, तो रिंगलेट्स ट्राई कर सकती हैं. दरअसल, रिंगलेट्स साड़ी, लहंगे व गाउन पर खूब जंचते हैं. वेट रिंगलेट्स में नॉन स्टिक ऑयली, लीवइन कंडिशनर वगैरह यूज किया जाता है. इससे आपके रिंगलेट्स हमेशा वेट लुक में नजर आते हैं और आपको मिलती है फ्रेश अपील.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24692

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>