त्वचा पर टैन पड़ने की स्थिति में ये काफी बेजान लगने लगती है. जैसा कि पहले बताया गया है, सूरज की किरणों के अतिरिक्त संपर्क में रहने पर टैन होता है और त्वचा को नुकसान पहुंचता है. नीम्बू के प्रयोग से यह प्रक्रिया उलट जाती है.
इसके लिए नीम्बू का रस निकालें और इसका प्रयोग त्वचा पर करें. आँखों के आसपास के भागों पर इसका प्रयोग ना करें. इसे करीब 15 मिनट तक सूखने दें, जिसके बाद इसे अच्छे से धो लें.
नीम्बू में मौजूद ब्लीचिंग के गुण टैन को काफी प्रभावी रूप से दूर करते हैं. इस विधि के प्रयोग से हमारी त्वचा रूखी हो जाती है, अतः इसके प्रयोग के बाद त्वचा को नमी देना काफी आवश्यक होता है. आप अपना सामान्य मॉइस्चराइज़र प्रयोग में ला सकती हैं, या फिर दही और शहद का एक मास्क बना सकती हैं. इस मिश्रण का प्रयोग अपने चेहरे पर करें और इसके सूख जाने के बाद इसे धो लें. इससे आपकी त्वचा नमीयुक्त और स्वस्थ बनी रहेगी.