दूध का पैक: दूध और दूध की मलाई दोनों ही पीली त्वचा को दूर करते हैं. एक चम्मच दूध को एक चम्मच शहद के साथ मिश्रित करके एक फेस पैक बनाएं. इन्हें अच्छे से मिश्रित करें और अपने चेहरे पर लगाएं. अब अपने चेहरे को गोलाकार मुद्रा में रगडें और 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें. अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो कम वसा वाला दूध इस्तेमाल करें. रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए मलाईदार दूध सही रहेगा.
अंडे का पैक: आप इस स्थिति में अंडे के पैक का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं, पर इसके लिए आपको गंध से निपटना होगा. अंडे को झागदार होने तक फेंटें और इसे चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने दें और इसके बाद धो लें.
चेहरे को अच्छे से धोएं और इसके बाद एक मोइस्चराइज़र का प्रयोग करें. अगर आप दुर्गन्ध से बचना चाहते हैं तो अंडे को फेंटने के बाद इसमें लैवेंडर या टी ट्री ऑइल की दो बूँदें डाल दें.