![](http://www.newstracklive.com/uploads/lifestyle/fashion-and-beauty/May/13/big_thumb/woman-applying-sunscreen-at-beach_57351c27eda53.jpg)
यह बहुत महत्वपूर्ण है की आप गर्मी किए मौसम में सनस्क्रीन का उपयोग करे. यह सौंदर्य बढ़ाने में मदद नहीं करती बल्कि त्वचा को धूप की तेज अल्ट्रावॉयलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है. त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जमुना पई के मुताबिक धूप से बचने के लिए हर चार घंटे में सनस्क्रीन का प्रयोग करना जरूरी है.
शोध से यह पता चलता है कि यूवीए किरणें त्वचा के सांवलेपन का कारण होती हैं. साथ ही ब्राउन स्पॉट और झुर्रियां भी इन्हीं के कारण होती है. इसलिए चाहे घर पर रहे या बाहर निकलें, लेकिन सनस्क्रीन जरूर लगाएं। लेकिन सनस्क्रीन के नाम पर कोई भी प्रोडक्ट न खरीद लें. उसका लेबल जरूर पढ़ लें. उसमें दिया गया एसपीएफ यूवीवी किरणें, जो त्वचा के झुलसने और स्किन कैंसर होने से बचाता है.
एसपीएफ 15 से 30 भारतीय स्किन टाइप के लिए मुफीद होते है. उसमें मौजूद सामग्री पर भी ध्यान दें जो वास्तव में आपको यूवीए किरणों से सुरक्षा प्रदान करने में मदद करें. मसलन हेलियोप्लेक्स और मेक्जोरिल युक्त हो.
इसे जरूर आजमाएं : लैक्मे सन एक्सपर्ट, न्यूट्रोजेना अल्ट्रा शियर ड्राई-टच सनब्लॉक.