Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

ऐसे बनाए अपने चेहरे को फोटोजेनिकऐसे बनाए अपने चेहरे को फोटोजेनिक

$
0
0

कई बार आपने नोटिस किया होगा कि कई लोगो का चेहरे रियल लाइफ में देखने में तो अच्छा लगता है लेकिन जब कोई उनकी फोटो खींचता है तो उसमे वो इतने अच्छे नहीं दिखाई देते है. इसका एक कारण यह है कि आपका चेहरे फोटोजेनिक नहीं है. लेकिन आप टेंशन ना ले हम आज आपको बताएँगे कि कैसे आप अपना चेहरा फोटोजेनिक बन सकते है.

चेहरा: रिफ्लेक्शन से बचने के लिए मॉश्चराइजर और फाउंडेशन दोनों का ही इस्तेमाल करें. इसके बाद सेटिंग के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर आजमाएं.

गाल: चीकबोन की एपल्स पर थोड़ा कलर इस्तेमाल करने से हिचकिचाइए नहीं. आप इस पर पेटल पिंक का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपके चेहरे को ब्राइट करेगा.

आंखें: अच्छे से तराशी गई आइब्रोज जरूरी हैं. ब्लैक वॉटरप्रूफ मस्कारा से आइलैशेज को संवारिए. डार्क ब्राउन आईलाइनर का इस्तेमाल करें.

होंठ: ये ग्लॉसी, शाइनी और कलरफुल होने चाहिए. रेड, बेरीज और ब्राउन में होंठ सबसे अच्छे दिखते हैं. फ्रॉस्टी पिंक से बचें. किसी भी बेरी शैड का लिप ग्लॉस इस्तेमाल करें.

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24702

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>