Quantcast
Channel: https://www.newstracklive.com/ | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

मस्से को निकाल फेंके इस आसान तरीके सेमस्से को निकाल फेंके इस आसान तरीके से

$
0
0

मस्से दिखने में बहुत ही भद्दे दीखते है. यदि इनसे जल्दी छुटकारा ना पाया जाए तो यह और बड़े होते जाते है और आपकी खूबसूरती बिगाड़ देते है. मस्से होने का मुख्य कारण पेपीलोमा वायरस है. त्वचा पर पेपीलोमा वायरस के आ जाने से छोटे, खुरदुरे कठोर पिंड बन जाते हैं, जिन्हें मस्सा कहा जाता है.

मस्से से छुटकारा पाने का आसान नुस्खा है चंगोरी के पत्ते. ये सभी जगह मिल जाते हैं. चंगोरी के पत्ते एंटी फंगल, एंटी माइक्रोबियल और हील करने वाले होते हैं. चांगेरी के यह छोटे-छोटे पत्ते आपको सर्जरी से बचा सकते हैं और मस्सों को दूर कर सकते हैं.

उपयोग: चांगेरी के पत्तों का पानी डालकर पेस्ट बना लें. मस्से के ऊपर लगा लें और फिर हल्के हाथों से रगड़ें. ऐसा तब तक करें, जब तक मस्सा गिरने न लगे. दिन में कम से कम दो बार ऐसा करें. जल्द मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा.

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>