यदि बुढ़ापा आपको धीरे धीरे अपनी जकड में ले रहा है और आपकी स्किन ढीली होती जा रही यही या उसमे झुर्रियां पड़ने लगी है तो आपको नीचे दिए तीन नुस्खों को आजमाना चाहिए. एस करने से आप फिर से जवान हसीना बन जाएँगी.
उबटन
उबटन पुराने जमाने से ही आयुर्वेद के एक कारगर नुस्खे के रूप में ख्यातिप्राप्त है. इसे नियमित रूप से लगाने से त्वचा की चमक में अविश्वसनीय बदलाव आ सकते हैं.
दूध
दूध सिर्फ शरीर के लिए ही सेहतमंद नहीं है बल्कि त्वचा की सेहत के लिए भी लाभकारी है. दूध त्वचा को निखारने का काम करता है.
दही और हल्दी
त्वचा को निखारने के लिये दही और हल्दी के लेप का भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. माना जाता है कि इससे न सिर्फ त्वचा में निखार आता है बल्कि यह लेप त्वचा को मुलायम भी करती है.