गर्मी में अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी हो जाता है ऐसे में शहद और नारियल सब से ज्यादा कारगर उपाय है. तो आइये जाने इसका उपयोग कैसे किया जाए.
शहद: शहद का इस्तेमाल यूं तो कई तरीके से आप करते होंगे लोकिन इसके इस्तेमाल से आपके स्किन से रिलेटेड सभी प्रॉब्लम दूर हो जाते हैं. यह आपके स्कीन की नेचुरल नमी को खोने से बचाता है. साथ ही यह त्वचा को अंदर से साफ भी करता है. शहद की कुछ बूंदें हाथ में लेकर उससे मसाज करें, फिर कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो डालें.
नारियल तेल: सिर्फ बालों को लंबा और घना ही करने में मदद नहीं करता है नारियल तेल बल्कि आपके स्कीन को स्ट्रांग बनाने का काम भी करता है नारियल तेल. इस तेल से मसाज करना बहुत फायदेमंद होता है. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके स्कीन की नमी बनी रहती है और रोम छिद्रों में मौजूद गंदगी भी साफ हो जाती है.