Quantcast
Channel: https://www.newstracklive.com/ | fashion-and-beauty
Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

सिर्फ चेहरा ही नहीं हाथ पैरों को भी रखे गौरासिर्फ चेहरा ही नहीं हाथ पैरों को भी रखे गौरा

$
0
0

नारी की खूबसूरती में जहां चेहरा मुख्य भूमिका अदा करता है आँखें चार चांद लगाती हैं वहीं नारी के हाथ- बांहें और कोहनियां उसकी खूबसूरती को परवान चढाने में बेहद मददगार साबित होते हैं. अक्सर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने में तो घंटों खर्च करती हैं लेकिन वे शारीरिक सुन्दरता के अन्य मुख्य स्तम्भ हाथ, बांहें और कोहनियों को नजरअंदाज कर जाती हैं खूबसूरत त्वचा की चाहत हर महिला और युवती की होती है.

हाथ, बांहें और कोहनियां भी नारी के सौंदर्य में इजाफा करते हैं यदि ये अंग भद्दे, काले या खुरदरे हों तो सुन्दरता में फीकापन नजर आने लगता है. रोज की भागदौड, तनाव, धूप, प्रदूषण आदि ऎसे कारण हैं, जिनकी वजह से यह भाग ज्यादातर मैले ही नजर आते हैं. ऎसी अवस्था में हाथों, बांहों और कोहनियो को भी सुन्दर, आकर्षक तथा सुकोमल बनाने के लिए उचित उपाय करने चाहिए. इससे आपके चेहरे का सौंदर्य एवं आकर्षण कई गुना अधिक बढ जाएगा.

उपाय: रात को सोते समय एक चम्मच मलाई में दो-तीन बूंद नींबू का रस तथा दो-तीन बूंद ग्लिसरीन मिलाकर हाथों और पैरों पर ठीक से लगाएं. इससे हाथों और पैरों की त्वचा साफ, गौरी और सुंदर होती है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 24707

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>