गुलाबजल: चेहरे पर गुलाबजल और ककडी का रस लगाने से धूप में झुलसी त्वचा दूर हो जाती है साथ ही चेहरे में नयी रंगत आ जाती है.
मसूर की दाल और संतरे : मसूर की दाल और संतरे के छिलकों को पीस कर रख ले. जब भी इसे चेहरे पर लगाएं. सबसे पहले थोड़ा सा मिश्रण में दूध मिलाएं. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और पांच मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें. यह सावली त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होगा.
लौकी: त्वचा साफ और चमकदार बनाने के लिए चेहरे पर लौकी पीस कर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें. इससे त्वचा में ठंडक पहुंचेगी साथ ही धूप से झुलसी त्वचा से राहत मिलेगा.
खसखस रंगत निखरता है: सबसे पहले दो चम्मच खसखस ले और 2 घंटे तक दूध में भिगो कर रख दे. फिर इसे पीस कर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे त्वचा का रंग निखरता है.