यदि आप अपने काले बालों से बोर हो गई है या उम्र के साथ बढ़ रहे सफ़ेद बालों को कोई और रंग देना चाहती है तो आपकी उन लाखों महिलाओं की गिनती में आती है जो खुद को एक स्टाइलिश लुक देने के लिए बालों को कलर कर लेती है. यदि आपका भी कुछ एस विचार है तो एस करते समय इन बातों का ध्यान रखे.
1. बालों में हेअर डाई का प्रयोग करने से डर्मेटाइटिस की समस्या हो सकती है, जिसमें सिर में हल्की खुजली होने से ले कर बाल झड़ भी सकते हैं.
2. हेअर एक्सपर्ट का मानना है कि रंगों के सही इस्तेमाल ना किए जाने के कारण ही समस्याएं आती हैं । रंग या डाई को स्कैल्प पर रगड़े नहीं.
3. अगर स्कैल्प की त्वचा संवेदनशील है, तो हर 6 हफ्ते में एक बार डाई करें.
4. दस्ताने पहन कर रंग लगाने से पहले चूड़ियां व अंगूठी उतार दें.
5. जरूरत कर्लर लगाते वक्त समय का ध्यान रखें. ज्यादा समय तक कलर लगाने से बालों को नुकसान पहुंच सकता है.
6. बालों को धोते वक्त ध्यान रखें कि रंग अच्छे से निकल जाए.