![](http://www.newstracklive.com/uploads/lifestyle/fashion-and-beauty/May/20/big_thumb/diet-exercise-wl-art_573e519936a3a.jpg)
मोटापा आजकल देश की बड़ी समस्यां बना हुआ है. पहले तो यह सिर्फ अमेरिका जैसे देशो में ज्यादा तादाद में होता था लेकिन अब बढ़ते जंक फ़ूड के शौक के चलते भारतीय लोग भी इसके शिकार होते जा रहे है.
यदि आप ने मोटापा से छुटकारा पाने की कसम खा ली है तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको जो नुस्खा बताएँगे वह ना सिर्फ सस्ता है बल्कि करने में भी आसान है.
उपाय: मोटापे से परेशान लोगों के लिए गुड़ खाना बेस्ट माना जाता है. जी हां, मोटापे से बचने के लिए गुड़ को शक्कर की जगह दूध या चाय में डाल कर पीया करें. इस टिप्स को आजमा कर देखिए आपका फिगर जल्द ही स्लीम और ट्रीम हो जाएगा और हर निगाहें आपके शानदार फिगर पर होगी.