Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

अदरक से मिलेगा बालों की परेशानी से छुटकाराअदरक से मिलेगा बालों की परेशानी से छुटकारा

$
0
0

खुद को खुबसूरत बनाने के लिए न जाने क्या क्या ट्रिटमेंट करते रहते हैं। ऐसे में अगर खुबसूरती को लेकर कोई परेशानी आ जाए तो दिमाग शांत रहना बंद कर देता है। कुछ ऐसी ही परेशानी अगर बालों को लेकर आए तो न जाने कितने ट्रिटमेंट करने लगते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही परेशानी आ रही है तो परेशान होने कि जरूरत नहीं है हम आपके लिए कुछ ऐसी ही घरेलू नुस्खे बता रहे हैे जिन्हे अपनाकर आप अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं।

अगर आप अपने गंजेपन से परेशान हैं तो इस परेशानी के हल के लिए अदरक के रस का प्रयोग करें। इसे अपने सिर पर लगायें इससे बालों में शाइन आता है और बाल मोटे होने के साथ-साथ आने भी लगते हैं। आपको बतां दे कि आपको अदरक का रस तब  तक रगड़ते रहना है जब तक आपके सिर में हल्की सी झुनझुनाहट न होने लगे। जब रस अच्छे से लग जाए तो फिर उसे लगभग 30 मिनट तक छोड़ दें। सूखने के बाद इसे शेम्पू से धों लें। ऐसा करने पर आपके बाल आना शुरू हो जाएंगे।

इसके अलावा आप 1 चम्मच अदरक के तेल में 10 बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और उसमें 1 चम्मच तिल के तेल मिला लें। उसके बाद इसे धीमी आंच तक 2 मिनट तक पकाएं। ठंडा होने पर इसे आप सिर पर लगा सकते हैं। 1 घंटे बाद इसे शेम्पू से धों लें।

अगर आप रूसी से परेशान हैं तो इससे छुटकारा के लिए आधे इंच का अदरक लेकर उसे कूट लें और उसका पेस्ट बना लें। उसके बाद बालों में लगाने वाला कोई भी तेल लेकर उसे साथ में गरम करें और कुछ बूंद टी ट्री आॅइल की मिलाएं। आंच बंद करके उसे रात भर के लिए उसे ऐसे ही रखा रहने दें। सुबह बालों में इससे मसाज करें। 1 घंटे बाद शैंपू करें।

अनार के दानो से निखारे अपनी त्वचा


सफेद बाल होने पर इन बातों का रखें ध्यानसफेद बाल होने पर इन बातों का रखें ध्यान

$
0
0

आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में कई परेशानी देखने को मिलती है। उसमें से एक है बालों सम्बधित हम जिस परेशानी की बात कर रहें है। वह बालों का पकना इसमें बाल सफेद होने लगते हैं। और जब यह बाल सफेद होने लगते हैं तो ढेर सारी बातें हम सोचने लगते हैं कि क्या इन बालों को तोड़ दें। या फिर कौन सी डाई करें जिससे यह बाल आसानी से छुप जाएँ। लेकिन इस परेशानी को हल करते हुए हम आपसे कुछ ऐसी ही परेशानी को हल करते हुए बता रहें हैं।

अगर आपके भी बाल सफेद हो रहे हैं तो सबसे पहले अपने मन से उन बालों को तोड़ने का ख्याल निकाल दें। क्योंकि बालों को उखाड़ने के बाद उसकी जगह सफेद बाल ही उगते है। जब आपके सफ़ेद बाल हों तो यह जरूरी है कि आप इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें और इन्हें चिकने रखें। इससे आपके सफ़ेद बाल कम चमकेंगे। इसलिए, 6 से 8 सप्ताह में बाल छोटे करते रहें।

अगर आपके सफेद बालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है तो इन्हे नजरअंदाज ना करें। क्योंकि आपके सिर पर पिग्मेंटिड हेयर्स आनुवांशिक संरचना पर निर्भर करता है। कई बार, यह ज़िंक और आयरन की कमी जैसा ही होता है। इसलिए, इससे पहले कि पूरी खोपड़ी सफ़ेद हो जाये। जल्द से जल्द इसका इलाज ढूंढ लें।

अगर आप स्मोक कर रहे हैे तो उसे जितनी जल्दी हो बन्द कर दें क्योंकि यह आपके बालों की जड़ों को कमजोर कर देगा। और इससे आप गंजे भी हो सकते है। इसके साथ आप बालों को रोजाना धोने से बचें। क्योंकि ऐसा करने से बाल जल्दी झड़ते हैं और सफेद भी होते हैं।

डेनिम जैकैट बनाएगा आपको भी स्टाईलिशडेनिम जैकैट बनाएगा आपको भी स्टाईलिश

$
0
0

फैशन के समय में न जाने कितने प्रकार के कपड़े देखने को मिलते हैं। अगर बाॅलिवुड की बात की जाए तो हर दिन न जाने कितने लुक्स में उन्हे देखा जाता है। अभी फिलहाल डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड चल रहा है।

अगर आप भी इसे पहनकर स्टाईलिश दिखना चाहती है तो आज हम इसे पहनने के तरीके के बारे में ही बताने जा रहे हैं, इसे पहनने के लिए आप हल्के रंग का टाॅप और बाॅटम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

डेनिम जैकेट के साथ यह हल्का रंग आपके लुक्स को और निखारेगा। डेनिम जैकेट को पहनने का तरीका दिखाते हुए हम आपको यहां कुछ फोटो दिखा रहे हैं जिन्हे देखकर आप अपने अनुसार इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन लैटेस्ट ट्रैंड का इस्तेमाल करके आप भी दिख सकती हैं स्टाइलिश

पार्टी में ये ज्वैलरी आपके लुक को और भी अधिक बना देगी स्टाईलिशपार्टी में ये ज्वैलरी आपके लुक को और भी अधिक बना देगी स्टाईलिश

$
0
0

फैशन के दौर में हर महिला आगे बढ़ना चाहती है। वह स्टाइलिश दिखने के लिए हर प्रकार के नये-नये ज्वैलरी का यूज़ करती रहती हैं। अब जब बात ज्वैलरी की हो ही रही है तो आपको बता दे कि आज कल  ईयररिंग्स में कई नए पैटर्न और डिजाइन आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा ट्रेंड टेसल्स का चल रहा है। इनका कलर्स फिलहाल काफी ब्राइट है। और लड़कीयां आज के समय में इन्हे खूब पसन्द कर रही हैं। आप भी इन ज्वैलरी को पहन सकती हैं। 

अगर डिज़ाइन की बात करें तो ट्राइबल डिज़ाइन्स मार्केट में खूब चल रहा है। कहीं पार्टी हो या फिर किसी तरह का कोई भी फंक्शन हर जगह इसे प्रकार की ज्वैलरी को लेकर लड़कीयों में काफी क्रेज़ देखा जा रहा है। आप भी अपनी ड्रेस के साथ ट्राइबल डिजाइंस के टेसल्स ट्राई करें। यह सिंपल ड्रेस के साथ भी बहुत अच्छे लगते है। इस टेसल्स में डिजाइंस भी काफी है।

इसके अलावा ट्रेडिश्नल ड्रेस के साथ भी काफी अच्छे से पर्लस्टड टेसल्स ट्रेंड सूट करेगा। इसे पहन कर भी आप एकदम नया लुक पाएंगी। इन दिनों ट्राइबल प्रिंटस और ट्राइबल ज्वैलरी ट्रेंड में है। फेदर टेसल्स में पक्षियों के पंखों जैसे रंग-बिरंगे फर लगे होते हैं। अगर आप भी कंही पार्टी या फंक्शन में जाने का मन बना रहीं है तो इन्हे जरूर इस्तेमाल करें।

भौंहे की खुबसूरती के लिए अपनाए ये घरेलू टिप्स

चेहरे पर गोरापन लाने के लिया खाएं ये सबचेहरे पर गोरापन लाने के लिया खाएं ये सब

$
0
0

आज के फैशन के इस दौन में कौन है जो अपने आपको खुबसूरत नहीं बनाना चाहता। सभी लोग अपने आप को खुबसूरत बनाने में लगे रहते हैं खासतौर पर लड़कियों में इन चीजों के लिए ज्यादा क्रिएटिविटी देखी गई है।

हर लड़की चाहती है कि वह भी ओर लड़कियों जैसी गौरा निखार पाएं और इसलिए अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए कई तरह ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप अपना गोरा निखार कुछ चीजों का सेवन करने मात्र से भी पा सकती हैं।

जिस प्रकार चुकंदर को खाने से खून की मात्रा बढ़ जाती है ठीक उसी प्रकार से इसके लगातार सेवन से चेहरे पर निखार और गौरापन भी छलकने लगता है। चुकंदर में आयरन और विटामिन भारी मात्रा में होते है। इससे चेहरे के बंद छिद्र खुलते है और गंदगी बाहर आती हैं।

पालक में भरपूर आयरन होता है। इसका सेवन करने से सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे पर होता हैं। साथ ही लगातार सेवन से चेहरे में नमी बनी रहती है।

विटामिन ए और बी साथ ही आयरन से भरपूर कीवी का सेवन आपके चेहरे पर रंगत लाने में मदद करेगा।

चेहरे की रंगत के लिए सेब को खाना शुरू करें। इसका सेवन रोज करें ताकि चेहरे में गोरापन छलकने लगेगा।

तो ऐसे पाएं बालों की समस्या से छुटकारातो ऐसे पाएं बालों की समस्या से छुटकारा

$
0
0

इस भाग दौड़ भरे जीवन मे शरीर में कई तरह कि परेशानी देखने को मिलती है। इसमें से एक है बालों का सफेद होना है आज के समय में यह आम बात है। छोटी उम्र में भी बालों का सफेद होना आज के समय में देखने को मिलता है। लड़कियां सफेद बालों को छुपाने के लिए कई तरह के प्रयास करती हैं। कई लड़कियां सफेद बालों को तोड़ देती है और कुछ डाई कर लेती है। लेकिन अब परेशान होने कि जरूरत नहीं है। आप कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं जिन्हे अपना कर आप बालों की ऐसी समस्या से असानी से छुटकारा पा सकती हैं-

विटामिन सी से भरपूर, सूखे आंवले के टूकड़े करके उसे नारियल के तेल में डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर इस तेल की मालिश करें। रात को इस तेल को लगाकर सोएं इससे अधिक लाभ होगा। 

सफेद बालों को रोकने के लिए नारियल काफी असरकारक होता है। इसमे अगर नींबू के रस के साथ मिलाकर बालों की मालिश करें तो बालों की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

कांच के कोटेरे में नींबू का रस निकाल लें और उसमें प्याज का भी रस मिला लें। और बालों की मालिश करें। 

आंवला, नीबू का रस और बादाम के तेल को आपस में मिलाकर अपने बालों में लगाएं इससें बालों का सफेदपन कम होगा और साथ ही बालों का झड़ना भी रूकेगा।

तिलिस्मी ज़ेवर - ट्राइबल जेवेलरीतिलिस्मी ज़ेवर - ट्राइबल जेवेलरी

$
0
0

आज के इस दौर में हर मौके पर ख़ास कौन नही दिखना चाहता ? अगर आप भी अपने लुक को कुछ अल्हेदा अंदाज़ से सजाना चाहती है, तो अपनाये ट्राइबल जेवेलरी . प्रकृति, लोक संस्कृति और रिवाजों का अनूठा संगम है जनजातीय आभूषण, जिसे ट्राइबल जेवेलरी के नाम से लोग ज्यादा जानते है .

इसमे मोती , बीड्स, नग-नगीने, सीप-शंख, पंख, सोना, चांदी, हीरे , लकड़ी ,कांच इन सब का प्रयोग होता है . वैसे तो जनजातियां कुछ आभूषण को पर्व विशेष में पहनते है, और कुछ को दैनिक उपयोग के लिये .

अक्सर आभूषण और पहनावा इनके भावात्मक अभिव्यक्ति होती है एवम संघीय एकता को दर्शाती है . इसे भी बढकर ये आभूषण स्वयं में एक कलात्मक विरासत होती है, और इनकी जादुई सुन्दरता बरबस ही देखने वाले का मन मोह लेती है . आइये देखे कुछ मनमोहक ट्राइबल जेवेलरी .

सदाबहार एनिमल प्रिंट्ससदाबहार एनिमल प्रिंट्स

$
0
0

क्या आप फैशन के हर नए ट्रेंड को फॉलो करती है, और ट्रेंड के बार बार बदलने से परेशान है ? तो अजमाये “एनिमल प्रिंट पैटर्न्स” प्रकृति के पशु-जगत से प्रेरित “एनिमल प्रिंट्स” फॉर्मल-इनफॉर्मल ड्रेस और मॉडर्न ड्रेस पर खूब फबता है .

“एनिमल प्रिंट“ का फैशन कभी चलन से बाहर नही होता, और इसकी एक्सेसरीज़ मसलन पर्स, जुते, जैकेट, घडी, टोपी भी आसानी से उपलब्ध होती है . ये फैशन जितना लड़कियों पर जंचता है, उतना ही लडको पर भी फबता है, इसलिये इसकी मांग बहुत है, और उपलब्धता भी .

मांग में बने रहना, आसानी से उपलब्ध होना, और किफायती होने के कारण कपड़े से लेकर एक्सेसरीज़ तक इसका अलग ही बाज़ार तैयार है. तो अब जब भी आप फैशन को लेकर दुविधा में पड़े, तो एक बार “एनिमल प्रिंट पैटर्न्स” को ज़रूर मौका दे.


मौसम के हिसाब से बदलते हैं इयररिंग्स भीमौसम के हिसाब से बदलते हैं इयररिंग्स भी

$
0
0

मौसम के हिसाब से आज के समय में फैशन भी बदलता रहता है उसमें भी कई तरह के बदलाव देखे जाते हैं। कुछ ऐसा ही मौसम अब ठण्ड का आ रहा है और इस मौसम में फैशन को लेकर भी बदलाव देखने को मिलता है। लड़कियों के लिए इयररिंग्स की बात करें तो नजर सीधे फेदर इयररिंग्स, स्टड्स या बीडेड टॉप्स पर जाती है तो मन खुश हो जाता है। ठण्ड के लिहाज से ये वजन में काफी हल्के होने के साथ ही मल्टीकलर में भी मिलते हैं-

फेदर इयररिंग्स बेहद खुबसूरत और आकर्षक दिखते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। इन दिनों तो ब्लैक मेटल के टॉप्स के साथ फिक्स फेदर वाले इयररिंग्स नए आए हैं, जिन्हें वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ खूब पहना जा रहा है।

अगर आप जींस और टी-शर्ट पहनरही हैं तो आपके ऊपर फेदर्ड इयर कफ काफी अच्छे लगेंगे।

आज के समय में टाॅप्स पर आपको फ्लावर पावर, एनिमल्स का जादू, एजटेक प्रिंट या पोल्क डाॅट्स हर चीज आपको देखने को मिल सकती है बस अपनी पसन्द के हिसाब से इसे पहनना है।

चेहरे पर अगर हो एलर्जी से परेशान तो अपनाए ये घरेलू नुस्खेचेहरे पर अगर हो एलर्जी से परेशान तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे

$
0
0

कभी-कभी चेहरे पर अचानक कई तरह की परेशानी होने लगती हैं जिसे हम सामान्यतः एलर्जी कहते हैं। कभी यह बदलते मौसम के कारण जैसे गर्मी में पसीने के कारण और शर्दी में ठण्ड के कारण यह परेशानी देखने को मिलती है। इन परेशानी मे सामान्य तौर पर स्किन एलर्जी में होठों के आस-पास, नाक या आंखों के घेरों के रूप में इस तरह की परेशानी हो सकती है।

अगर आप भी इस तरह की परेशानी से परेशान हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यहां हम आपके लिए इस परेशानी से छुटकारा के लिए कुछ घरेलू उपाए बता रहे है-

आप बर्फ को अपने चेहरे पर रगड़कर चेहरे पर हो रही सूजन और रैशिस को कम कर सकते हैं।

एलर्जी वाली जगह पर छोटे-छोटे टुकड़ों में नींबू को काट कर उस पर रख लें और थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसे बदलते रहें।

टी बैग की भी सहायता से आप अपने एलर्जी वाली जगह पर इसे लगा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको टी बैग को पानी मे कुछ देर के लिए पानी में भिगो कर रखे उसके बाद इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद जैसे सेहत के लिए फायदेमंद होता है ठीक वैसे ही यह आपकी एलर्जी वाली जगह पर भी फायदा पहुंचाने में असरकारक है।

कालेपन से छुटकारा दिलाएगा चन्दनकालेपन से छुटकारा दिलाएगा चन्दन

$
0
0

आज के इस काॅम्पीटिशन भरे जमाने में हर कोई गोरा होना चाहता है। इसके लिए ना जाने आप क्या-क्या ट्रिटमेंट करने लगते हैं। और उसके एवज में आपको और नई परेशानी से जूझना भी पड़ता है। लेकिन अगर आप अपने घरेलू नुस्खों के द्वारा गोरा होना चाहते है। तो इसमें सबसे अच्छा तरीका चंदन का है।

गोरापन पाने के लिए आप चन्दन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले चन्दन का पेस्ट बनाना होगा। इसे बनाने के लिए आपको चन्दन पाउडर में एक चम्मच नींबू और टमाटर का रस मिक्स करके पेस्ट तैयार करना होगा।

जब आपका पेस्ट तैयार हो जाए तो उस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। और जब पेस्ट लग जाए तो उसे लगभग 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। और जब सूख जाए तो ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

नवरात्रि का यह कलेक्शेशन देगा आपको नया लुकनवरात्रि का यह कलेक्शेशन देगा आपको नया लुक

$
0
0

अब हर जगह नवरात्रि की धूम ही देखने को मिलेगी ऐसे में लड़कियों में कपड़ों को लेकर काफी परेशान देखा गया है। उनके लिए यह काफी परेशान करने वाली बात है कि ऐसे में क्या पहने कि कुछ नया लुक मिलें। इन दिनों गरबा और पूजा के लिए औरतें फैशन को खूब फॉलो करती हैं। हर रोज नया रंग, परिधान और एक्सेसरीज महिलाएं बहुत चाव से पहनती हैं। तो हम भी आपको कुछ ऐसे ही नवरात्रि के खास परिधानों के बारे में बताने जा रहे हैं-

अगर आप त्यौहार के मौके पर कुछ नया पहनना चाहते हैं। तो आप कुर्ते के साथ प्लाॅजो और थ्रैड वर्क के लहंगा चोली पहन सकती हैं।

ऐसे मौके पर सफेद कपड़े काफी जंचते हैं ऐसे में आप सफेद जैकेट पर की गई शीशे की कढ़ाई आपके लुक में खूब रंग लाएगी। 

औरतें खूबसूरत दिखने के लिए पूजा मे खासतौर पर लाल रंग का लहंगा चोली पहन सकती हैं। 

लेट नाईट पार्टी के लिए बनाएं अपनी आखों को खुबसूरतलेट नाईट पार्टी के लिए बनाएं अपनी आखों को खुबसूरत

$
0
0

पार्टी का अगर नाम भी महिला के सामने आ जाए तो उनके मन में अपने ब्यूटी को लेकर ढेर सारे सवाल दौड़ने लगते है। कि क्या पहने, कैसा मेकअप करें, या फिर आंखों को किस तरह सजांए। अगर आप भी किसी नाइट पार्टी में जाने का प्लान बना रहीं हैं तो आंखों की खुबसूरती के लिए स्मोकी आइज आपको क्लासी लुक देगा। और यह लुक खासतौर पर लेट नाईट पार्टी के लिए ही होता है।

जब आप आई मेकअप करें तो हल्का सा ग्लिटर का इस्तेमाल भी करें यह आपकी आंखों को नया लुक देगा। इसके अलावा अगर आपको यह लग रहा है कि आपके मेकअप में कुछ गड़बड़ी है तो ऐसे में आप ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं, और ग्लिटर का इस्तेमाल कर आप अपने लुक को बदल सकती हैं। ग्लिटर का इस्तेमाल करते हुए आप इसका ध्यान रखें कि यह ज्यादा मात्रा में न लगे। 

जब आप पार्टी के लिए तैयार हो रहीं है तो आंखों की खुबसूरती के लिए आप पंखों की आई लेशिश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए आप अपनी आंखों के लिए लैशिश में फैदर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके आलावा आप अपनी आखों को बिल्ली की आंखों की लुक की तरह भी लुक दे सकते हैं इसके लिए आपको कैट आई आईशैडों का इस्तेमाल करना होगा।

ये लिपिस्टिक आज के ट्रैंड में है ज्यादा फैमशये लिपिस्टिक आज के ट्रैंड में है ज्यादा फैमश

$
0
0

शादी हो या पार्टी या फिर किसी तरह का फंक्शन हो सभी में महिलाओं को सजने को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई है। लेकिन उनकी उत्सुकता अपने आप को लोगों के सामने आकर्षित दिखाने के लिए होती हैं ऐसे में छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती हैं। खासतौर पर महिलाओं के लिए अहम लुक के हिसाब से लिपिस्टिक का चयन होता है। वह सोचती है कपड़ों से लेकर मेकअप तक हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए। वह अपने कपड़े के कलर से लेकर अपनी लिपस्टिक के शेड सब चीजें ट्रैंड के हिसाब से चुनती है।

पहले तो पार्टी में जाने के पहले सिर्फ कपड़ो पर ही विशेष ध्यान दिया जाता था लेकिन अब कपड़ों को ध्यान में रखते हुए लिपिस्टिक का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है। लड़कियां अपने लुक के अनुसार लिपिस्टिक का चयन बेहद ही ध्यान से करती हैं। 

दुल्हन की अगर बात करें तो आज की दुल्हन पर्पल लहंगे के साथ पर्पल शेड की लिप्स्टिक को ना लगा कर बल्कि नए कलर शेड्स को अपनी पसंद बना रही है। इन लिपस्टिक शेड में अब पिच, ऑरेंज, ब्रिक रेड और बेरी शेड्स ज्यादा ट्रैंड में चल रहे है। और आप भी इनकी तरह इन लिपिस्टिक का प्रयोग करके आसानी से दुल्हन के सामान सुन्दर दिख सकती हैं।

तो इस तरह से धोंये अपने बालों कोतो इस तरह से धोंये अपने बालों को

$
0
0

हर लड़की का अधिकतर यही सपना होता है कि उसके भी बाल लम्बे, काले, घने, चमकदार, खुशबूदार और मुलायम हों इसके लिए वह बालों के लिए न जाने क्या-क्या ट्रीटमेंट करती रहती है। खासतौर पर महिला अपने बालों को इसीलिए धोती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते है। कि आप अपने बालों को सही तरीके से धो रहीं है। या नहीं अगर नहीं तो यहां हम आपको बाल धोने के कुछ तरीके बता रहे हैं-

सबसे पहले तो बालों को सुलझा लें। इसके लिए आप चैड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

अब पानी को दो हिस्सों में रखें और उसमें शैम्पू मिला लें। ऐसा करने से शैम्पू में मौजूद कैमिकल्स की कठोरता मे कमी आएगी।

अब शैम्पू वाले पानी से अपने हल्के हाथों से 2 मिनट तक बालों मी जड़ों को मसाज करें और तब तक पानी से धोते रहें जब तक बालों से साफ पानी न निकलने लगे। 

इसके बाद बालों से सारा एक्स्ट्रा पानी निचोड़कर कंडीशनर लगा लें। ध्यान रहे सिर्फ बालों पर लगाना हैं स्कैल्प पर नहीं। इसे 2 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।

जब बाल धुल जाएं तो बालों को तोलिए से बिलकुल न रगड़ें इससे बाल टूटते हैं।


महक की नयी इबादत - इत्रमहक की नयी इबादत - इत्र

$
0
0

आदि काल से ही प्रकृति ने मानव सभ्यता की मूलभूत आवश्यकता के साथ रहन-सहन एवम चिंतन प्रक्रिया को भी प्रभावित किया है | इसके चलते मानव इन्द्रियाँ पहले से अधिक सक्रिय होती गयी| अब मनुष्य किसी भी वस्तु, फल ,सब्जी को सूंघ कर उसके अच्छे और ख़राब होने की स्थिति पता लगा लेता था | इस ज़रूरत ने​ मानवीय गंध-इन्द्रिय को और सक्रिय बना दिया| अब अच्छी खुशबु के लिये वो फूल -फल,जड़ीबूटियां, मसाले का सहारा लेने लगा और इनकी खुशबु को ज्यादा देर तक संगृहीत रखने के लिये प्राकृतिक और रासायनिक प्रक्रिया अपनाने लगा | मानव की ऐसी चाह ने इत्र के अस्तित्व को जन्म दिया | 

मुख्यता इत्र 2  प्रकार के होते है | 
1 प्राकृतिक इत्र |

2  रासायनिक इत्र | 

प्राकृतिक इत्र का मूल स्त्रोत  फूल , फल, मसाले होते है जिन्हें जड़ीबूटियों एवम खनिज की सहायता से उबाल कर, मिला कर, धुँआ दे, खमीरीकरण कर, खुशबु को ज्यादा देर तक संगृहीत किया जाता है | इसप्रकार से  फूल, फल, मसाले का सत्व निकाल सुगंध को धातु, लकड़ी, शीशे की बोतल में संगृहीत किया जाता है | ऐसेमें इत्र के औषधीय गुणों में भी वृद्धि होती है,खुशबु और स्वस्थ पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है | प्राकृतिक इत्र बिना अल्कोहल का होता है | ये मुख्यतः तरल, रोल-ऑन और आजकल स्प्रे में भी उपलब्ध है | ये थोडे मेहेंगे होते है 5ml, (5ml - 50 रु से शुरू से  होकर) 1000ml(10,00,000 तक)में मिलते है |
 
रासायनिक इत्र का मूल स्त्रोत रसायन एवम अप्राकृतिक पदार्थ  है, इसमे रासायनिक तरल पदार्थो का कई गहन -प्रक्रिया, उच्च-तापमान,गैसों के सम्मिश्रण, और वाष्पीकरण बाद सुगंध को संगृहीत किया जाता है | ये सुंगंध में तो अच्छी होती है, पर इस्तेमाल करने पर पार्श प्रभाव (साइड -इफ़ेक्ट) होता है मसलन जुकाम, सिरदर्द  या अन्य कोई अलेर्जिक परेशानी| इनके प्रयोग में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है | ये थोडे सस्ते होते है 5ml, (5ml - 15 रु से शुरू से  होकर) 250ml(100,000 रु तक ) में उपलब्ध है| पर इनकी खुशबु का सीमित प्रयोग करना चाहिये|


इत्र की उपदेयता-

1 सुगंध का सरलतम विकल्प |
2 शारीरिक - मानसिक रोगों में उपचार हेतु प्रमुख घटक |
3 दुर्गन्ध दूर करे | 
4 रोगों, शुष्म परजीवी और जीवाणु  से दूर रखे|
5 थकान मिटाये और नसों को आराम दें |
6 मांसपेशियों को निर्बाध संचलन कर सुचारू बनाये रखे |
7 तनाव दूर कर खुशनुमा अहसास के साथ आपको रहत दे|

ऑफिस-मेकअप 3 आसन स्टेप्स में..ऑफिस-मेकअप 3 आसन स्टेप्स में..

$
0
0

आजकल की भागदौड भरी ज़िन्दगी में घर-ऑफिस की ज़िम्मेदारी को सँभालते हुए अक्सर महिलाओं के पास समय की कमी हो जाती है | ऐसे में ऑफिस में टिप–टॉप और उर्जावान दिखना किसी चुनोती से कम नहीं |

आएये जाने के सीमित समय में बढ़िया ऑफिस मेकअप कैसे हो ..

1. अपने चेहरे और हाथो को हाइड्रेट करे, सनसक्रीम युक्त मॉइश्‍चराइज़र चेहरे, गर्दन और हाथो पर लगाये, स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाये, व्हाइट आईशैडो के साथ ब्लैक काजल और ऑय-लाइनर लगाये |

2.  इंस्टेंट ग्लो के लिए स्किन वाइटलाइज़र को मॉइश्‍चराइज़र के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं | आईब्रोज़ को पेन्सिल से शेप दें| और लिप्स पर नेचुरल शेड की लिपस्टिक लगाये और ट्रांसपेरेंट लिप ग्लॉस से फाइनल टच दें |

3. बालो को फ्रेंच क्नॉट में बांधे, और उसे मोती-कुंदन की क्लिप से सज्जा दें, अगर आपके बाल छोटे है, तो कंघी कर हेयर-सीरम लगाये, और फिर हेअर-ड्रायर की सहायता से बाल स्ट्रैट कर स्टाइलिश क्लचर लगाये|

अपने लुक को फाइनल टच देने के लिये चन्दन या लैवेंडर का परफ्यूम लगाये, जो आपको दिन भर ताज़गी देता रहेगा|

 

नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने फैशन में लाएं बदलावनवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने फैशन में लाएं बदलाव

$
0
0

अभी का समय देखें तो फिलहाल फेस्टिव सीज़न चल रहा है और आज के समय तो मौसम और माहौल के अनुसार फैशन में बदलाव देखने को मिलते हैं अभी के समय को देखते हुए फिलहाल नवरात्रि के इस शुभअवसर पर आप भी कुछ नया ट्राय करके अपने आप को स्टाइलिश बनाए। नवरात्रि के सीज़न को लेकर सभी के मन में ढेर सारी बातों को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिलती है।

यही मौका होता है। महिलाओं को नई.नई अाऊटफिट पहनने का चांस मिलता है। नवरात्रि शुरू होने से पहले ही वह अपनी अाऊटफिट चूज करने लगती है और सोचने लगती है कि वह इस खास मौके पर ऐसा खास क्या पहने क्या ना पहनें। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोंच रहीं है तो इस सीज़न पर आप सब्यसाची मुखर्जी का स्टाईलिश कलैक्शन को चुन सकती हैं।

इसके आलावा आप रोहित बाल के आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं। इन दोनो डिज़ाइनरों में आपकेा इंडियन कल्चर दिखेगा। जो आपको स्टाइलिश होने के साथ-साथ धार्मिकता को बढ़ावा भी देगा। जिनमें से इंडियन अाऊटफिट के अापको कई स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने वाले डिजाइन मिल जाएंगे। अाप ब्रोकेड से लेकर ओम्ब्रे साड़ी तक किसी भी ड्रेस को पहन तो क्यों न आप इस सीज़न को कुछ नया ट्राई करें।

इन कपड़ो से दें अपने आपको नया लुकइन कपड़ो से दें अपने आपको नया लुक

$
0
0

लड़कियों के अगर कपड़ो की बात की जाए तो उनमें कुछ कपड़े ऐसे होते जिन्हे वह अधिकतर इस्तेमाल करती हैं। इसमें खासतौर पर मैक्सीज और गाउंस जैसे वेस्टर्नवेयर होते हैं अगर आप भी कुछ इसी तरह के कपड़े पहनकर बोर हो गई है तो क्यों न कुछ  नया ट्राय करें। 

अगर आप कुर्ता पहन रहीं है तो सिगरेट पैंट्स आपके कुर्ता पर परफेक्ट लुक देगी।

आज के समय में धोती पैंट्स सभी की पसन्द बनी हुई है। अगर आप भी धोती पैंट्स को पसन्द करती है। तो इसके साथ आप शाॅर्ट कुर्तियां पहन सकती है।

लंबे कुर्तो के साथ अगर आप स्कट्र्स को कैरी करती है। तो यह लुक भी आप पर खूब जमेगा।

क्यूलॉट्स का ट्रैंड भले ही वेस्टर्नवेयर में ज़्यादा है लेकिन इंडिया में भी इसे काफी पहना जा रहा है। क्यूलॉट्स जो आपके घुटनों के नीचे तक या एड़ियों तक जाते हैं उन्हें कुर्तों के साथ पहनें।

डांडिया के दौरान पहने कुछ ऐसे फुटवियरडांडिया के दौरान पहने कुछ ऐसे फुटवियर

$
0
0

नवरात्रि में अगर फैशन की बात करें तो हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए। चाहे वह फुटवियर ही क्यों न हो। महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी उत्सुक के साथ साथ चिंतित भी होती है। ऐसे में वह अपने लुक के लिए किसी भी तरह से कोई भी काम्प्रमाइज़ नहीं चाहेंगी। नवरात्रि में लोग पूजा के साथ.साथ डांडिया नाइट्स भी खेलते है। इस दौरान महिलाओं को अपनी आउटफिट के साथ.साथ सही फुटवियर का चुनाव करना भी जरूरी होता है। 

अगर आप भी कंही डांडिया खेलने जा रहीं है तो इसके लिए आप अपने फुटवियर के लिए फ्लैट्स आॅप्शन चुन सकती हैं क्योंकि इसमें आपको डांडिया खेलते समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। और आप आसनी से अपनी डांडिया का मजा भी लें पाएंगी। 

कुछ ऐसे ही ट्रैंडी फ्लैट्स फुटवियर के बारे में आज आपको बताने जा रहे हे। जिन्हे पहन कर आप आपने लुक मे स्टाइलिश के साथ-साथ काम्र्फटेबल भी महसूस करेंगी। तो चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ फुटवियर की फोटो जिन्हे आप डांडिया के दौरान पहन सकती हैं।

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>