Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

महिलायें अपने इस ख़ास दिन में भी अपने आप को सुन्दर बना सकती हैंमहिलायें अपने इस ख़ास दिन में भी अपने आप को सुन्दर बना सकती हैं

$
0
0

अधिकतर महिलाओं के मन में यह भ्रम है कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान सुन्दर नहीं दिख सकती लेकिन हम उनको यह साफ बताना चाहते हैं कि यह आपके भ्रम के सिवा और कुछ नहीं है। ये एक ऐसा पल है जो हर महिला के जीवन को खुशनुमा बना देता है आप भी चाहेगी की प्रेगनेन्सी के वक़्त आप ऐसे कपड़ो को चुने जो की आपके लिए कम्फ़र्टेबल हो और आप फैशनेबल भी दिखे।

प्रेगनेन्सी के वक्त ऎसे कपडों को चयन करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है, जो स्टाइलिश होने के साथ ही आरामदायक भी हो। गर्भावस्था के समय वजन काफी हद तक बढ जाता है और पुराने कपडे फिट नहीं होते। 

उन महीनों में ऎसे आउटफिट पहनने चाहिए जिससे आपके पेट को कोई दबाव ना मिले और ना ही सांस लेने में दिक्कत आए और साथ ही साथ आप आकर्षण का केन्द्र भी बनें। कॉटन शर्ट हमेशा से ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला आउटफिट है। प्रेगनेन्सी के दौरान यह आरामदायक रहता है। कलरफुल इनर के साथ इसे बटन खोल कर पहना जा सकता है जिससे बेचैनी नहीं होती और स्टाइलिश भी लगता है। 

प्रेगनेन्सी के दौरान वजन में वृद्धि के साथ स्तनों का आकार भी बढ जाता है। इसे थोडा शेप में दिखाने के लिए वि शेप नेक ड्रेसेस पहनना ज्यादा सही रहता है। ऎसे आउटफिट से स्तनों का आकार नियमित साइज से कम लगता है। गर्भाावस्था के समय गहरे रंगों के साथ ही घुटने से नीचे तक के कुर्ते ज्यादा खिलते हैं। सीधी लाइनों वाला पेटर्न या ऊपर से नीचे तक आने वाले पिंटेड कुर्ते थोडा स्लिम दिखाने में मदद करते हैं। 

कपड़ो का निखार स्लीपर्स के साथ ही निखरता है। प्रेगनेन्सी के वक्त फ्लैट चप्पल ही आरामदायक और सेफ भी रहती है। ढीले कपडे ज्यादा पसंद प्रेगनेंट औरतों को ढीले कपडे पहनना ज्यादा पसंद होता है जैसे मेक्सी, गाउन, लूज टी-शर्टस। इस समय में वैसे ढीले कपडे ही पहनने चाहिए जो हर तरह से सबसे आरामदायक कपडे माने जाते हैं।


लड़कियों को दीवाना बनाया है इस मेकअप नेलड़कियों को दीवाना बनाया है इस मेकअप ने

$
0
0

मेकअप आजकल खूब पसंद किया जा रहा है. यह सिर्फ कॉलेज जाने वाली गल्र्स या ऑफिस गल्र्स का ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां का स्टाइल बना हुआ है. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई आने वाली मूवी बॉम्बे वेलविट में आप अनुष्का को रेट्रो मेकअप में देख सकते है. सिक्सटीज की तरह स्किन पर मैट फिनिश ट्रेंड में है और इसका क्रेज हर एज ग्रुप में है. खास बात यह है कि यह लुक इंडियन फीचर्स और ट्रडिशनल इंडियन क्लोथ्स को भी सूट करता है. पर्फेक्ट ग्राफिक आई क्रिएट करने के लिए बेस में फाउंडेशन अप्लाई करें, जिससे स्किन पर अच्छा ग्लो आए.

अब स्किन टोन के हिसाब से अर्दी या पीच मैट ब्लश सिलेक्ट करें. अच्छी क्वालिटी का ब्लश ब्रश बेहतर रिजल्ट देगा. पहले कंसीलर या आई शैडो बेस यूज करें. चूंकि यह बोल्ड लुक है, इसलिए येलो या वाइट जैसे ब्राइट शेड चुनें. असल में, यह लुक आपकी आंखों को बडा दिखाने में हेल्प करता है. साथ में, ढेर सारा मस्कारा भी ट्रेंड में है. आप चाहें, तो आईलैशेज को एक्सटेंड भी कर सकती हैं. हां, अगर आप फेक आईलैशेज यूज करना नहीं चाहतीं, तो आईलैश कर्लर या एक्सटेंशन की हेल्प ले सकती है. इसके बाद रेट्रो लुक के लिए अपर और लोअर लैशेज पर ढेर सारा मस्कारा अप्लाई करें.

लिप मेकअप में ग्लॉस और शिमर भी पॉप्युलर हो गए हैं. जबकि इसके साथ लिप्स का न्यूड लुक भी उतना ही पसंद किया जा रहा है. ऎसे में आप डे मेकअप में लिप्स के लिए न्यूट्रल लुक सिलेक्ट कर सकती हैं. इसमें आपके पास लाइट पिंक, बेज, लिलैक और मॉव कलर्स का ऑप्शन है. पर्ली हिंट के साथ ये और भी न्यूट्रल हो जाएंगे. वैसे, लिप्स पर पहले से कोई अच्छा लिप बाम लगाएं, तभी मैट फिनिश आएगी.

अगर उम्र दिखने लगी है ज्यादा तो ये काम शुरू कर देंअगर उम्र दिखने लगी है ज्यादा तो ये काम शुरू कर दें

$
0
0

इस दौड़ भाग भरे जीवन में समय के बदलाव के साथ लोगों की जीवन शैली भी बदलने लगी है। आज की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि युवा देर रात तक जगते हैं और कम नींद लेते हैं। यहीं नहीं, वातावरण में फैलने वाले धूल, प्रदूषित वायु और विभिन्न प्रकार के कैमिकल शरीर के लिए बेहद ही नुकसानदायक है। तनाव और थकान भी शरीर को जल्द बूढ़ा बनाने में मदद करता है। इन्हीं कारणों की वजह से त्वचा पर झुर्रियां दिखने लगती हैं, जो कि कम समय में बुढ़ापा दिखना शुरू हो जाता है। ऐसे में हमें पहले से ही सचेत हो जाना ही जरूरी है।

कम उम्र में बुढ़ापा कौन होना चाहेगा, शायद कोई भी नहीं। कुछ एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा आत्मविश्वास में जबरदस्त कमी, खाने में पोषक तत्वों की कमी, तैलीय और मिर्च युक्त खाद्य पदार्थों, ज्यादा चाय-कॉफी, एल्कोहल, धूम्रपान आदि के सेवन से यह समस्या हो सकती है।

अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है या फिर आप कम समय में बूढ़ा नहीं दिखना चाहते तो उपर्युक्त बातों को ध्यान में ऱखें। नुकसानदायक चीजों को अवाइड करना शुरू करें और हर्बल नुस्खें अपनाएं। कुछ चुनिंदा हर्बल नुस्खें हैं, जिनका उपयोग कर आप झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।

सेब को कुचल कर उसमें कुछ मात्रा में कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जब सूख जाए तो इसे धो लें। ऐसा सप्ताह में कम से कम चार बार करें, बहुत जल्दी असर दिखाई देने लगेगा।

दो टमाटर पीस लें। पीसे हुए टमाटर में तीन चम्मच दही और दो चम्मच जौ का आटा मिलाएं। चेहरे पर इस मिश्रण को कम से कम 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। यह त्वचा में कसाव लाता है, जिससे झुर्रियां कम होने लगती हैं। इस उपाय को सप्ताह में दो बार कम से कम एक माह तक उपयोग में लाना चाहिए।

जानिए सप्ताह में कितनी बार बाल धोना है सेफजानिए सप्ताह में कितनी बार बाल धोना है सेफ

$
0
0

बालों से जुड़ा पहला सवाल अमूमन यही होता है कि सप्ताह में कितने बार बाल धोए जाएँ? बालों के विशेषज्ञ अब इस बात पर एकमत नजर आने लगे हैं कि आप चाहे कितनी भी सफाई पसन्द क्यों न हो हर दिन बालों में शैम्पू करना बालों की सेहत के लिए ठीक नहीं है. हमारे बालों में प्राकृतिक तेल होता है जो प्रदूषण और अन्य हानिकारक तत्वों से उसकी रक्षा करता है. 

हर दिन शैम्पू करके आप अपने बालों को उस सुरक्षा परत से वन्चित कर देगी. साथ ही इससे आपके बाल पहले से ज्यादा तैलीय होने लगेगे और आपको ना चाहते हुए भी हर दिन अपने बालों में शैंपू करना पड़ेगा. अगर आपने बालों को कलर किया है तो यह नियम आपके लिए और ज्यादा जरुरी है.

आप सप्ताह में कितनी बार शैम्पू करेंगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके बालों की प्रक्रति कैसी है और आपका सिर कितनी तेजी से तेल का निर्माण करता है. आपके बाल जितने ज्यादा घुघराले होंगे आपको अपने बालों में उतना कम शैंपू करना चाहिए. जिन लोगों के बाल सीधे होते है उनका सिर तेल का निर्माण उतनी ही तेजी से करता है. 

अगर अपनी लाइफस्टाइल की वजह से आपको हर दिन शैम्पू करने की जरुरत महसूस हो तो भी शैम्पू करने से बचें. बालों को सिर्फ पानी से धो ले. धूल-मिट्टी और पसीने को हटाने के लिए यह प्रयाप्त है.

इन टिप्स को अपना कर हर सांवली लड़की बन सकती है गौरीइन टिप्स को अपना कर हर सांवली लड़की बन सकती है गौरी

$
0
0

आज कल की दुनियां कॉम्पिटिशन से भरी हुई है. सुन्दर दिखने की चाह और दुसरो से बेहतर दिखने का मोह लोगो से क्या क्या नहीं करवाता. शायद इसी का फायदा उठाकर कम्पनियाँ महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बाजार में लांच करती है. आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप सांवली से गोरी बन सकती है. 

टिप 1. एक कप में हल्दी, चन्दन और पानी लीजिये. अब उसमें एक निम्बू मिला दीजिये. इस घोल को आधा घंटे के लिए रख दे. अब इसे अपने चेहरे पर लगा के 15 मिनट के लिए रखे और धो ले. 

टिप 2. दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को आधा कप दूध मिलाये और आधा घंटे के लिए छोड़ दे. अब इस घोल को आहिस्ता आहिस्ता चेहरे पर लगाए और फिर 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले. 

हेयर रिमूवल क्रीम फायदेमंद के साथ नुकसान दायक भी हो सकती हैहेयर रिमूवल क्रीम फायदेमंद के साथ नुकसान दायक भी हो सकती है

$
0
0

महिलाओं के लिए बहुत कठिन होता है हेयर रिमूवल क्रीम का चयन करना। आज के समय में तो न जाने कितने हेयर रिमूवल क्रीम्स मार्केट में मौजूद हैं लेकिन क्या वह आपकी त्वचा के लिए सही हैं इसका ज़ायज़ा करना वाकई कठिन है। क्योंकि हर एक कंपनी अलग कंपनियों से बेहतर होने का दावा करती हैं, पर अगर त्वचा विशेषज्ञ की मानें तो त्‍वचा पर इसके ढेर सारे साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं।

यहां हम आपको बताने जा रहे है हेयर रिमुवल के बारे में, जाने कि यह कैसे काम करता है और इससे क्या-क्या नुक्सान हो सकता है।

हेयर रिमूवल क्रीम, त्वचा में मौजूद प्रोटीन को तोड़ देती है। इससे बालों की जडे कमजोर हो कर आसानी से निकल आती हैं, लेकिन इससे त्वचा पर भी असर हो सकता है इसलिए त्वचा पर खुजली और जलन हो सकती है।

हेयर रिमूवल क्रीम को कभी भी चेहरे या फिर प्राइवेट एरिया और कोमल त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसमें रियेएक्शन के चांस ज्यादा होते हैं।

क्रीम को बताये गये समय से ज्यादा भी त्वचा पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे जलन, खुजली, सूजन या फिर इससे त्वचा से लाल रंग के रेशे पड़ सकते है। 

अगर आप ज्यादा बार इस क्रीम का इस्तेमाल करते हों तो वह जगह का रंग काला भी पड़ सकता है।

इस क्रीम को बड़े ही सोंच समझ कर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसके प्रयोग से बालों की ग्रोथ बढती तो है ही साथ में बाल पहले से भी ज्‍यादा मोटे आना शुरु हो जाते हैं।

अब घर के नुस्खे से ही हटेंगे चेहरे के दाग धब्बेअब घर के नुस्खे से ही हटेंगे चेहरे के दाग धब्बे

$
0
0

आज की इस माॅर्डन लाइफ मे कौन नहीं चाहता की वह सुन्दर दिखे और इसी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए न जाने कितने प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं। खासतौर पर महिला वर्ग में सुन्दरता को लेकर काफी काॅम्पिटीशन देखा गया है। इसी काॅम्पिटीशन में पास होने के लिए न जाने कितने प्रकार की चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर कर लेती हैं।

हम आपको बता दे कि चेहरे में अनेक कारणों से गोरेपन में कमी आ सकती है। जैसे- सूरज की कड़ी धूप, व्हीकल के धुंए, प्रदूषण और भी कई कारणों से गोरेपन में कमी और चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाना आज के समय मे नाॅर्मल सी बात है। लेकिन अपने इस चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए न जाने कितने तरीके आप अपनाते होंगे, और साथ ही महंगी से महंगी क्रीम, लोशन का इस्तेमाल करते होंगे। 

यहां हम आपको बता दें कि अब आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपनी सुन्दरता बड़ाने के लिए कुछ घरेलू उपाये को अपनाना होगा। सबसे पहले-

मुंह को फेस वाॅश से धो लें। उसके बाद बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्‍ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाएं। 
 
पके हुए केले को थोड़े से दूध के साथ पेस्‍ट बना कर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे लगे रहने दे उसके बाद चेहरे को धो लें।

ऐलोवेरा जैल को चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिये लगाएं। यह आपकी त्‍वचा को गोरा, साफ और नम बनाएगा। 

अगर आम का सीज़न हो तो थोड़े से आम के छिलको को दूध के साथ पीस कर पेस्‍ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें। इससे सन टैन मिट जाएगा और चेहरे में निखार आएगा।

शहद  में कुछ बूंद नींबू की और थोडे़ से दही के साथ मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे साफ कर लें। चेहरे में गोरापन के साथ निखार आएगा।

चेहरे से डेड स्किन हटाने और गंदगी को बाहर करने के लिए शक्‍कर को नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें और हल्‍के हाथों से चेहरे पर रगड़ें।

त्वचा में गोरापन लाने और दाग धब्बों को दूर करने के लिए दिन में दो बार चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। 

चमकता चेहरा पाने के लिए नहीं जाना होगा अब पार्लरचमकता चेहरा पाने के लिए नहीं जाना होगा अब पार्लर

$
0
0

चेहरे में शाइनिंग आना आखिर किसको पसन्द नहीं है हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा ज्यादा शाइनिंग दे। चमकता चेहरा पाने कि चाहत हर किसी की होती है। अब चाहे वह लड़का हो या लड़की सभी अपने चहरे को खूबसूरत और चमकता हुआ देखना चाहते हैं। और इसीलिए अपने चहरे कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हफ्ते में न जाने कितनी बार पार्लर चले जाते हैं।

लेकिन अब आप को अपने चेहरे कि सुन्दरता को बड़ाने के लिए पार्लर जाने कि जरूरत नहीं है। आप इसे अपने घर में भी रहकर अच्छे-अच्छे उपाये कर सकते हैं। चेहरे कि सुन्दरता और चमकता चेहरा पाने के लिए जाने घरेलू उपाये-

एक दिन में रोजाना 4-6 लीटर पानी रोजाना पियें इससे शरीर को भरपूर नमी मिलेगी और त्वचा कोमल रहेगी साथ ही शरीर में मौजूद गंदगी भी साफ होगी।

टमाटर का इस्तेमान आप एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में भी कर सकते हैं इसमें खास तौर पर विटामिन-सी होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले टमाटर के छिलके को निकालकर उसे अपने चहरे पर धीरे-धीरे रगड़े, यह सुबह-शाम करें। ऐसा करने से चेहरे पर चमक आएगी।

नींबू के रस को शहद में मिलाकर चेहरे पर लागाने से भी चेहरे में निखार आता है। इसका पेस्ट लगाने कि क्रिया को दिन में एक बार जरूर करें।

बर्फ को भी चहरे पर रगड़ने से चहरे कि मसाज होती होती है और इससे ब्लूड सक्र्यूलेशन अच्छा रहता है।

संतरे के छिलका भी आप इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आप छिलके को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। अब उस छिलके को पीस कर पाउडर बना लें। पाउडर में थोड़ा सा एक कप पानी में मिला ले और उससे चेहरे की मसाज करें। एसा करने से चेहरे गन्दगी साफ होगी।

अनार का दाना हमारे शरीर में रक्त की मात्रा को बढ़ाता है। इसलिए रोजाना दो अनार का जूस निकाल कर दिन में दो बार जरूर पियें। इससे चेहरे पर लालिमा बढ़ेगी।


गर्दन में हो अगर कालापन तो मिटायें इन घरेलू नुस्खे सेगर्दन में हो अगर कालापन तो मिटायें इन घरेलू नुस्खे से

$
0
0

आमतौर पर यह चीजें हर लड़कियों में समान देखी गई है कि वह अपने चहरे और त्वचा के गौरेपन के लिए चिंतित रहती हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपने गर्दन पर हो रहे कालेपन कि ओर ध्यान दिया है। यह कालापन आपके सूरज के संपर्क में आने से आपकी गर्दन का रंग काला होने लगता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने गर्दन पर हो रहे काले पन को असानी से मिटा कर सकती हैं-

जैसे बदाम सेहत और दिमाग के लिए फायदेमन्द है ठीक वैसे ही यह बालों के लिए भी काफी उपयोगी है। इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े बादाम लें और इसे पीस लें। अब इसमें 1 चम्मच दूध और शहद मिक्स कर लें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं। इसे हफ्ते में 3-4 बार लगाएं। 

ऐलोवेरा के रस को गर्दन पर लगाने से भी कालेपन कि समस्या से निजात मिलता है।

गर्दन पर काले हिस्से को हटाने के लिए आप अखरोट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अखरोट को पीस लें फिर इसमें दहीं मिलाकर पेस्ट बना लें और गर्दन के काले हिस्से पर लगाये सूखने के बाद पानी से धो लें।

आमतौर पर खीरा त्वचा कि रंग को निखारता है इसलिए इसे भी लगभग 10 मिनिट तक गर्दन पर रखें। इससे भी आपको कालेपन से छुटकारा मिलेगा।

चेहरे पर हो अगर दाग, धब्बे तो करें इस प्रकार का मेकअपचेहरे पर हो अगर दाग, धब्बे तो करें इस प्रकार का मेकअप

$
0
0

चेहरे पर दाग धब्बे का होना आज के समय में नाॅर्मल सी बात है क्योंकि कई तरह के प्रदूषण व धूल के कारण इनके चेहरे पर जम जाने से मुंहासे और दाग धब्बे का होना साधारण सी बात है। लेकिन इसे बहुत ही आसानी से मेकअप के जरिए छुपाया जा सकता है। कुछ ऐसे ही दाग, धब्बों को मेकअप के जरिए छुपाने के हम आपको तरीके बता रहे हैं।

अगर आपके चेहरे पर लाल मुहासे या पिम्पल है तो आप इसे ग्रीन करेक्टर का इस्तेमाल करके इसे छुपा सकते हैं। और अगर ब्राउन पिम्पल है तो आप पिंक-बेसस्ड करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप बेस मेकअप के रूप में प्राइमर और फाउंडेशन का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

दाग छुपाने के लिए आप अपनी उंगली से कन्सील को चेहरे पर भी लगाकर कर सकते हैं।

चेहरे के दागों को आसानी से छुपाने के लिए आप कंसीलर को ब्‍लेंड करके आप मोशन फॉम में लगाएं और इसे रब न करें। इसके ऊपर आप फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब मेथी करेगी आपके बालों की समस्या को दूरअब मेथी करेगी आपके बालों की समस्या को दूर

$
0
0

मेथी एक ऐसी चीज है जो लगभग सभी व्यंजनों का स्वाद में चार चांद लगा देती है। इसके अलावा मेथी स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। मेथी में एक खास बात यह भी है कि यह आपके बालों को बढ़ाने और उसे साॅफ्ट करने के लिए भी बहुत उपयोगी होती है। आज हम आपको बालों के लिए मेथी के इस्तेमाल के तरीके के बारे में ही बताने जा रहे  है-

बालों को मुलायम बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के बीजों को 7-8 घंटे के लिए पानी में भिगों दें। फिर इन्हे पीसकर इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद बालों को धो लें।

डेंड्रफ की परेशानी से बचने के लिए भी मेथी के पेस्ट में दही, सेब और सिरका मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों में फायदा होगा।

बाल बड़े करने के लिए गर्म पानी मे पीसे हुए मेथी के बीज मिलाकर बालों पर लगाऐं।

मेथी के पेस्ट में नारियल तेल या जैतून का तेल मिलाकर बालों में लगाएं।  इससे आपके बालों को फायदा पहुंचेगा।

जानिए सप्ताह में कितनी बार बाल धोना है सेफ

अब इन घरेलू उपाय से अपनी आईब्रो को बनाएं आकर्षकअब इन घरेलू उपाय से अपनी आईब्रो को बनाएं आकर्षक

$
0
0

अगर आपके नयन नक्ष प्रफैक्ट है तो आप निश्चित ही दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं लेकिन इसके लिए आपके नयन खुबसूरत होने चाहिए। आपकी आंखो के ऊपर जो आईब्रो है  उसे सही तरीके से सेट व उसमें बालों को होना जरूरी होता है। क्योंकि आईब्रो ही ऐसी चीज है जिससे आपकी आंखों कि खुबसूरती में चार चांद लगते हैं। 

इसलिए लड़कियां आईब्रो एक्सटेंशन भी करवाने लग गई है लेकिन यह काफी महंगा पड़ता है। यहां पर हम आपको कुछ एसी ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने आई ब्रों को  घना कर सकती हैं।

अगर आपकी आईब्रो पतली है तो आप अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसे आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। 

नारियल के तेल से भी आप अपनी आईब्रो की ग्रोथ में वृध्दि कर सकती हैं।

हेयर शाइनी और उसके ग्रोथ में बढ़ोत्तरी के लिए आप ऐलोवेरा का जूस भी इस पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्याज का रस आईब्रो पर 5 मिनट तक लगाते रहें उसके बाद पानी से धों लें ऐसा रोजाना करे। इससे आपके बालों में ग्रोथ होगी।

अब घर के नुस्खे से ही हटेंगे चेहरे के दाग धब्बे

अब मिर्च बनाएगी आपको खुबसूरतअब मिर्च बनाएगी आपको खुबसूरत

$
0
0

वैसे तो हरी मिर्च का नाम सुनते ही मुंह में तीखा पन दौड़ने लगता है। और इसे खाने से तो शायद हर कोई बचना चाहता है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल हल्के तीखे पन के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि रोजाना तीखी हरी मिर्च का सेवन ना केवल सेहत के लिए बल्कि आपकी त्वचा की सुंदरता के लिए भी फायदेमंद होता है। तो आइए जानते है इस तीखेपन के पीछे आखिर क्या-क्या है फायदेमंद बातें-

अगर आप रोजाना मिर्च का सेवन करेंगे तो इससे आपका खून साफ होगा। और चेहरे पर पिंपल्स की समस्या भी नहीं होगी।

इसमें भरपूर विटामिन सी और एंटीआॅक्सीडेंट होता है जो चेहरे पर झुर्रियां पड़ने से रोकता है। 

तीखा खाना खाने से चेहरा और सेहत दोनो स्वस्थ रहते है। भोजन के साथ अगर अलग से मिर्च खायंगेतो आप लू से भी बच सकते हैं।

हरी मिर्च में संक्रमण को दूर रखने के लिए एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं। इसलिए इसे खाने से स्किन रोगों से मुक्ती मिलती हैं।

हरी मिर्च में फाइटोन्‍यूट्रियंट्स होते हैं जो स्‍किन को एक्‍ने और रैशेज से बचाते हैं। इसलिए इसके रोजाना सेवना सेवन से आप जल्दी बूढ़े होने से बच सकते हैं।

हेयर रिमूवल क्रीम फायदेमंद के साथ नुकसान दायक भी हो सकती है

अब लगा सकती हैं आसानी से अपने होंठो पर लिपस्टिकअब लगा सकती हैं आसानी से अपने होंठो पर लिपस्टिक

$
0
0

चेहरे कि खुबसूरती आखिर कौन नहीं चाहता सभी लोगों को अपने चेहरे सजाने का शौक रहता है। खासतौर पर महिलाओं में यह प्रवृत्ति अधिक देखी गई है। कुछ महिलओं में चेहरे को लेकर काफी चिंता भी देखी गई है क्योंकि उन्हे मेकअप के कुछ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते नही आता है। खासतौर पर हम उन महिलाओं कि बात कर रहे हैं।

जिन्हे लिपिस्टिक लगाना नहीं आता। हम यहां पर लिपिस्टिक लगाने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे अपनाकर आप आसानी से परफेक्ट लिपिस्टिक लगा सकती हैं।

सबसे पहले तो अच्छी लिपिस्टिक लगाने के लिए आपके होंठ का स्वस्थ होना जरूरी है। इससे आपके होठों पर लिपिस्टिक एक समान नजर आएंगी।

होठों को माॅइश्चराइज करना भी जरूरी है इसके लिए आप लिप बाम का या ग्लीसरीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले हल्के रंग की लिप पेंसिल की मदद से आउट लाइन बना लें। इससे आपके लिए लिपिस्टिक लगाना आसान हो जाएगा।

लिप्स पर उंगलियों से हल्का पाउडर लगाएं। यह लिपस्टिक को पूरी तरह सेट कर देगा। और लिपस्टिक को फैलने से रोकेगा।

अगर समय से पहले ही चेहरे पर पड़ गई हैं, झुर्रियां तो अपनायें ये घरेलू उपायअगर समय से पहले ही चेहरे पर पड़ गई हैं, झुर्रियां तो अपनायें ये घरेलू उपाय

$
0
0

आज के इस व्यस्त भरे जीवन में यह नाॅर्मल हो गया है कि आप कम उम्र में भी अधिक उम्र की दिखने लगती हैं और यह काफी चिंता का भी विषय है। जहाँ तक देखा जाए तो सभी लोगों को अपनी खुबसूरती कि फिक्र लगी रहती है लेकिन इन सब मे सबसे ज्यादा चितिंत महिला वर्ग होती हैं। कई बार गलत खान-पान और त्वचा का ठीक से ख्याय न रखने से कम उम्र में ही त्वचा पर झुर्रियां और त्वचा का ढीलापन दिखाई देने लगता है।

तो इस समस्या से चितिंत होने के बजाए इसके उपाये के बारे में सोंचे। आज हम आपको कुछ ऐसी ही परेशानियों से लड़ने के घरेलू उपाए बता रहें है-

पानी एक एसी चीज है जो हर प्रकार की बिमारी के लिए लाभदायक होता है। ठीक उसी प्रकार इस समस्या के लिए भी आप खूब पानी पिएं यह आपकी त्वचा में कसावट पैदा करेगा।

दूध की मलाई, हल्दी, नींबू का रस मिला कर त्वचा पर लगाने से कालेपन से छुटकारा मिलता है और त्वचा खुबसूरत बनती है।

तरबूज के अन्दर की लालिमा को छोट-छोटे टुकड़ों में काटकर उन पर नींबू निचोड़कर 15 मिनट फ्रीज़ में रख दें और फिर उन टुकड़ों को चेहरे पर रगड़ कर उससे ही अपने चेहरे को धोयें।

चेहरे कि त्वचा में खिचाव के लिए और उसे  खुबसूरत बनाने के लिए कच्चे आलू का रस और ककडी का रस समान मात्रा में मिलाकर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगा रहने दें। 


बालों का हेयर स्टाइल साड़ी के लुक को बना देता है और ज्यादा स्टाइलिशबालों का हेयर स्टाइल साड़ी के लुक को बना देता है और ज्यादा स्टाइलिश

$
0
0

भारत में परंपरागत ड्रेस के रूप में साड़ी को काफी मान्यता दी गई है। भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां साड़ी को तवज्जों दी जाती है। साड़ी के साथ एक अच्छे लुक के लिए इसमें कई चीजें होती हैं जो मायने रखती हैं। इसमें हेयर स्टाइल की अपनी अलग जगह है। एक अच्छे लुक्स के लिए साड़ी के साथ लाॅक्स सबसे जबरजस्त स्टाइल है जिसमें आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे है जो साड़ी के साथ ज्यादा परफेक्ट लगेगें-

बालों का यह स्टाइल साधारण जूड़े कि तरह ही बनाया जाता हैं इसे स्ट्ड लाॅक कहा जाता है। इसमें आपको अपने बनाये जूड़े में एक सुन्दर सी स्टाइलिश क्लिप लगाने की जरूरत होती है।

सामने की ओर छोटे से पफ के साथ पीछे की ओर जूड़ा बनाते है इस स्टाइल को बाऊफ्फेंट लाॅक कहते हैं। अगर आपने इस जूड़े में सफेद रंग का गजरा पहन लिया तो इसमें चार चांद लग जायेगें।

यह स्पेशली साड़ी के साथ बनाये जाने वाली सबसे खास और सबसे अच्छी स्टाइल है इसे हेयर पफ पोनीटेल कहा जाता है। इसमें सामने से हल्का सा पफ बनाते हुए पीछे से छूटे हुए पूरे बालों को पोनीटेल बना लेते हैं। इसके बाद सामने की ओर से बालों की एक लेयर निकाल लें।

ब्रेडेड लाॅक जूड़ा सबसे अच्छा क्लासी लुक देता है। इस जूड़े को अगर आप साड़ी के साथ इस्तेमाल करोगे तो आप काफी सुन्दर दिखेंगी।

 

ब्लिंग फुटवियर्स आपके लुक्स में लगाएगा चार चांदब्लिंग फुटवियर्स आपके लुक्स में लगाएगा चार चांद

$
0
0

फैशन के दौर में आजकल हर छोटी बड़ी चीज मायने रखती है। पार्टियों में जाने से पहले फैशन को बोल्ड लुक दिया जाता है। फैशन के इस क्षेत्र में फुटवियर का अंदाज अपना अलग ही क्षेत्र को दर्शाता है। इन दिनों ब्लिंग फुटवियर्स का फैशन काफी हिट है। आज हम आपसे ब्लिंग फुटवियर्स के बारे में ही बात करने वाले हैं।

ब्लिंग फुटवियर्स की खास बात यह है कि यह पार्टीयों के लिए काफी पसन्द की जा रही है। कुछ लोगों को पार्टी के लिए ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पसन्द नहीं होते ऐसे में उन्हे इस प्रकार के फुटवेयर काफी पसन्द आएंगे। 

अगर आप नाइट पार्टी में जाने की तैयारी में है तो यह फुटवेयर आपके लुक्स में चार चांद लगा देगा। क्योंकि यह फुटवेयर ऐसे जो किसी भी ड्रेस के साथ मेच कर जाएंगे। आपको बता दें कि यह फुटवेयर हाई और फ्लैट दोनों में मौजूद है। अब आपको डिसाइड करना है कि आप किस प्रकार के फुटवेयर पसन्द करते हैं।

अब आपका फेस बतायेगा कि कैसे झुमके आपके लिए परफेक्ट हैंअब आपका फेस बतायेगा कि कैसे झुमके आपके लिए परफेक्ट हैं

$
0
0

इंडियन फैशन में हर छोटी बड़ी चीज के मायने हैं। खास तौर पर भारतीय महिलाओं को ज्वैलरी को लेकर खाफी उत्सुकता देखी जाती है। उसमें झुमके हों तो क्या बात है। फैशन के इस दौर में झुमके भी चेहरे के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए। और भारतीय महिलाओं को आपने फेस के हिसाब से झुमके की जानकारी ही नहीं होती। इसलिए जब भी वह झुमके लेने जाती हैं तो हमेशा कन्फ्सूज़ रहती हैं।

सबसे पहले तो महिलाओं को यह तय करना चाहिए कि उनके चेहरे पर किस प्रकार का झुमका परफेक्ट मैच करेगा। इसमे अगर आपका फेस हार्ट शेप मे है तो ऐसे झुमकें चुनें जिनका बेस चौड़ा हो और ऊपर की तरफ से पतले हों। यदि आपका फेस ओवल शेप मे हो तो आपके चेहरे के लिए किसी भी प्रकार का झुमका परफेक्ट हो सकता है।


राउंड शेप वाली महिलाओं पर स्‍टड, डॉप झुमके व गोल रिंग वाले इयररिंग्‍स में आप बेहद खूबसूरत लगेंगे। अगर आपका फेस स्क्वायर शेप मे है तो आप ऐसे झुमके पहने जिनकी चौड़ाई अधिक हो आपके ऊपर कुछ ऐसे ही झुमके परफेक्ट मैच करेंगें। 

ऐसे बना सकते हैं लड़के अपने आप को गुड लुकिंगऐसे बना सकते हैं लड़के अपने आप को गुड लुकिंग

$
0
0

आज के समय में अच्छा कौन नहीं दिखना चाहता है। चाहे वह लड़का हो या लड़की सब यही सोंचते है कि मैं भी अच्छा दिखूं। लड़को कि बात कि जाए तो वह भी आज के समय में अपने आप को संवारने में लगे हुए हैं। लेकिन आखिर वह अपने आप को कैसे संवारे यह उनके लिए सबसे बड़ा सवाल है तो आइए जानते हैं कि लड़के अपने आप को कैसे संवार सकते हैं?

लड़कियों कि अपेक्षा लड़के अपनी साज सजावट वर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन अगर डेट कि बात कि जाए तो वह भी अपने ड्रेस कि ओर ध्यान देना शुरू कर देते हैं। और एक अच्छे लुक के लिए सबसे पहले ड्रेस का सही तरीके से होना जरूरी है।

कहीं बाहर जाने से पहले मुंह को कभी भी साबुन से न धोंये क्योंकि यह चेहरे कि नमी को कम कर देते हैं। इसके लिए वह फेशवाॅश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप फेश को लेकर चिंतित है तो आप अपने आईब्रो को भी सेट करवा सकते हैं।

आपने आप को अच्छा दिखाने के लिए सबसे पहले क्लीन सेव करें क्योंकि क्लीन सेव चेहरा जल्दी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

पुरूषों में ये ज्यादा देखा गया है कि उनके नाक के बाल बड़ी ही तेजी से बढ़ते हैं तो सबसे पहले उन्हे काटे और आपने आप को एक पर्फेक्ट मेन के रूप में शो करें।

ये शूट आपके कन्फ्यूज़न को करेगा दूरये शूट आपके कन्फ्यूज़न को करेगा दूर

$
0
0

अगर श्रृंगार कि बात की जाए तो पूरा मन महिला कि ओर चले जाता है। क्योंकि देश कोई सा भी हो सबसे ज्यादा समय और सबसे ज्यादा श्रृंगार महिला ही करती है। लड़कियों की बात करें तो वो अंतिम क्षणों तक इसी उलझन में रहती हैं कि उन पर क्या बेहतर लगेगा। इसी उलझन को हम आज दूर करने वाले हैं।

सिंपल काॅटन सूट आखिर किस गर्ल या वूमेन को पसन्द नहीं है। हर महिला वर्ग को इस प्रकार के सूट पसन्द आते हैं। खास तौर पर यह गर्मी मे काफी कूल लगते हैं। और दिखने में भी शानदार दिखते हैं। वर्किंग गर्ल या काॅलेज गर्ल के लिए ये काफी आरामदायक होते हैं।

कॉटन का अनारकली सूट हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। गर्मियों में आप लाइट कलर का फुल स्‍लीव सूट पहन सकती हैं। इसमे भी आप काफी अच्छा फील करेंगी। डिज़ाइनर कि माने तो स्ट्रेट कट सूट आज के समय में ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। इसमें न केवल सूट पर ही बल्‍कि चूड़ीदार पयजामें पर भी बड़ी खूबसूरत ढंग से कढ़ाई होती है। इसे पहन कर भी आप काफी खुबसूरत नजर आएंगी।

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>