Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion-and-beauty
Viewing all 24692 articles
Browse latest View live

अब कॉलेज में आपकी तरफ ही होगी सबकी नजरे, आपके बाल जो दिखेगे जरा हटकेअब कॉलेज में आपकी तरफ ही होगी सबकी नजरे, आपके बाल जो दिखेगे जरा हटके

$
0
0

आपको भी बन ठन कर कॉलेज जाना तो बहुत पसंद होगा ही क्योकि यह तो हर लड़की चाहती है कि वह सबसे सुन्दर और सबसे अलग ही दिखे तो इसमें सबसे अहम् भूमिका होती है आपके बालो की तो आइये जानते है कुछ हेयर स्टाइल के बारे में जो आपकी कॉलेज लाइफ को बना देगी और भी हसीन। जी हाँ लड़कियां अक्सर कॉलेज के लिए तैयार होने के लिए लेट हो जाती है अौर सुबह की भागदौड़ में उनको स्टाइल और फैशन के बारे में सोचने का समय भी नहीं मिलता लेकिन कॉलेज में दूसरी लड़कियों को देखकर जलती रहती है। ज्यादातर लड़किया तो घंटो यह सोचने में लगा देती है कि अाज कौन से कपड़े पहने जाएं अौर कौन सा हेयर स्टाइल बनाया जाएं लेकिन समय कम होने के कारण वही रूटीन का घिसा-पिटा हेयर स्टाइल करके जाने को मजबूर हो जाती है। 

अगर अाप भी अपने रूटिन के हेयर स्टाइल से बोर हो चुकी है तो अाज हम अापको टिप्स और ट्रिक्स के शॉर्टकट्स बताएंगे जिनको फॉलों कर अाप रोज अलग-अलग हेयर स्टाइल बना सकती है अौर कॉलज में स्टाइलिश बन कर जा सकती है। इनको करने के लइे जायादा समय भी नहीं लगेगा।  
 
 अाइए देखते है कुछ स्टाइलिश हेयर स्टाइल जिनका करने में भी कम समय लगता है अौर अासानी से भी बन जाते है। जिनको करके अाप कॉलज में स्टाइलिश अौर सेक्सी लुक दें सकती है। इन हेयर स्टाइल को अाप किसी भी अाऊटफिट के साथ कैरी कर सकती है चाहे वो सलवार-कमीज या कोई वेस्टर्न ड्रैस। 


ये Nail art अपनाकर आप भी चले ज़माने के साथ : तस्वीरेये Nail art अपनाकर आप भी चले ज़माने के साथ : तस्वीरे

$
0
0

आप भी अपने नेल को सबसे अलग तरीके से पेंट करना चाहती होंगी तो आइये फैशन के इस दौर में आज हम आपको फैशन ट्रेंड के हिसाब से Nail art करने के कुछ अासान से टिप्स बताएगें। यह देखने में भले ही कठिन लगते हो, पर इन्हें बनाना बहुत ही आसान है। तो आइए जानते हैं Nail art करने के टिप्स...
 
- सबसे पहले अपनी उंगलियों के आधे हिस्से पर गुलाबी रंग की नेलपेंट लगा दें अौर बाद में इसके ऊपर के हिस्से में सफेद रंग भर लें। अब गुलाबी रंग पर सफेद नेल पेंट से अौर सफेद रंग पर गुलाबी नेलपेंट से डॉट्स लगाएं। जब डॉट्स अच्छे से लग जाए तो इन पर ट्रांसपेरेंट नेलपेंट लगा लें ताकि अापका नेल आर्ट सुरक्षित रहे।
 
ध्यान में रखें -
 
- हमेशा नेल पेंट की दो परत ही लगाएं ताकि नेल-पेंट ज्यादा समय तक टिका रहे।
 
- हमेशा पापुलर नेल-पेंट्स रे रंग ही लगाएं जैसे कि मैटलिक, पीच, ब्लू और गहरे रंग।
 
- समय-समय पर अपने हाथों अौर नाखूनों का मेनिक्योर करवाते रहें ताकि हाथ स्वस्थ रहें अौर पीलापन भी दूर हो जाए।
 
- अाप घर पर ही अपने हाथों को नमक के पानी में डुबो कर मेनिक्योर कर सकते है।
 
- फाइलर से अपने नेल्स को मनचाहे तरीके से शेप दें।
 
राइनस्टोन - 
यह छोटे-छोटे हीरे की तरह दिखने वाले खूबसूरत स्टोन होते है जिन्हें हम अासानी से अपने नेल आर्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।इन्हें लगाने से पहले आपको अपने नाखून पर पेंट लगाना होता है अौर फिर इन राइनस्टोन को लगाया जाता है। एेसा करने से यह अपनी ज्यादा समय तक टिके रहते हैं।​

अपनी बॉडी के हिसाब से चुने अपने लिए स्कर्ट्सअपनी बॉडी के हिसाब से चुने अपने लिए स्कर्ट्स

$
0
0

फैशन हर वक़्त बदलता रहता है। फैशन के साथ साथ चलना ही आज की ज़रूरत होगयी है। फैशन के साथ चलना है तो आप भी अपना लीजिये स्कर्ट्स। जो फैशन वल्र्ड में ऑलटाइम फेवरेट है। स्कर्ट चुनने के लिए आपका बस सिलेक्शन सही होना चाहिए। तो आइये बताते हैं आपको।

* एप्पल शेप बॉडी - यानि आप ब्रैस्ट, हिप्स और कमर से मोटी हैं लेकिन आपके पैर और कंधे स्लिम हैं। स्कर्ट सिलेक्ट करें। ये आपको स्लिमर लुक देगी। लाइट कलर से बचें। आप हमेशा लॉन्ग स्किट चुने। यही आपके लिए बेहतर होगा।

* स्किनी बॉडी टाइप - यानी आप एकदम दुबली-पतली हैं और आपके हिप्स और पैर एकदम स्किनी हैं। मिनी स्कर्ट, जिससे आपके स्लिम पैर दिखाई दें, आप पर खूबसूरत लगेंगे।

* पेयर शेप बॉडी - यानी आप नीचे से चौडी हैं और आपके कंधे व बेस्ट नैरो यानी कम चौडे हैं। छोटे प्रिंट वाले कलरफुल स्कर्ट पहनें। लाइट कलर्स और बडे प्रिंट्स के स्कर्ट का सिलेक्शन ना करें। ऎसा टॉप सिलेक्ट करें, जिससे आपका खूबसूरत कर्वी फिगर दिखाई दें।

* टिप्स - यंग लुक के लिए ब्राइट कलर्ड और फ्लोरल प्रिंट के टॉप कंबाइन करें। अगर स्लिम हैं, तो टाइट फिटेड शॉर्ट स्कर्ट सिलेक्ट करें, अगर थाई हेवी है, तो फ्लेयर्ड और प्लीटेड स्कर्ट चुनें। कलरफुल फुटवेयर और स्लिम बेल्ट से एक्सेसराइज करें।

जानिये Skirts का इतिहास

बनना है पार्टी का Center of Attraction तो अपनाये ये टिप्स

खुशखबरी! अब 1 रु का पुराना नोट बना सकता है आपको करोड़पति

बदलते मौसम में इस तरह रखे अपने मेकअप का ख्यालबदलते मौसम में इस तरह रखे अपने मेकअप का ख्याल

$
0
0

बदलते मौसम के साथ मेकअप को अपडेट रखना थोड़ा मुश्किल होता है। कभी बारिश कभी गर्मी के कारण भी मेकअप ज्यादा देर टिक नहीं पाता है। लेकिन हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी मदद करेंगे इस बदलते मौसम में भी। इस मौसम में हो जाइए तैयार, पुराने को नए के साथ मिलाकर अपना खुद का सबसे अलग और बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए।

* चेहरे की चमक - अपने चेहरे को हमेशा मॉइचराइज़ रखे।आपकी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव कर उसे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर एक साफ ब्रश से लगाएं काले-घेरों, धब्बों और स्पॉट्स पर थोडा ज्यादा फाउंडेशन लगाएं, जिससे कि वे छुप जाएं।

* आंखें - आंखों को उनकी चमक देने के लिए सबसे पहले एक सफेद आईलाइनर लेकर आंखों के भीतरी कोनों पर लगाएं। इस मौसम में ग्रे शेड के ऊपर मिड-नाईट ब्लू ले आया है एक नया मोड और साथ ही रात जैसे गहरे रंग आपकी आंखों की सफेद चमक को और बढा देंगे।

* होंठ - मेकअप में होंठ की चमक भी एक अहम् भूमिका निभाती है। अपने स्किन के हिसाब से ही लिपस्टिक या लिपग्लॉस का रंग चुने। वही आपके मेकअप के लिए परफेक्ट होगा।

* रंगों का रखें ध्यान - सही रंग को चुनना भले ही थोडा मुश्किल हो, लेकिन यह कोई परीक्षा भी नहीं है। अगर एक बार आपको मौसम के अनुसार रंगों की जानकारी हो जाए तो उसमें से खुद के लिए सबसे उचित रंग को चुनना कोई मुश्किल काम नहीं। तो अपनाएं यही टिप्स अपनेl लिए भी।

बिग आईज मेकअप टिप्स

एक स्वस्थ त्वचा पाने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन है जरूरी

ब्लीच से जानिए, क्या आप प्रेग्नेंट है या नहीं !

आप जानकार हैरान रह जायेंगे कि लड़कियां हॉस्टल में कैसे कैसे काम करती है

नेलपॉलिश लगाने वाली लडकिया रखे ये ध्याननेलपॉलिश लगाने वाली लडकिया रखे ये ध्यान

$
0
0

अब आप कहेंगे की हर लड़की नैलपैंट लगती है। ताकि वो अपने नेल्स को कलरफुल दिखा सके और किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सके। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान मैनीक्योर टिप्स, जो आपके नेल्स को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे।

1.अगर आप चाहती हैं कि आपका नेल कलर ब्राइट दिखे तो पहले बेस कोट के लिए वाइट नेल पॉलिश लगाएं, फिर अपना नेल कलर लगाएं।

2. नाखून से धब्बे मिटाने के लिए 1 चम्मच हाइड्रोजन पैरॉक्साइड में 2 ½ चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, और फिर इस्तेमाल करें। देखना, धब्बे कैसे छूट जाएंगे।

3.नेल पॉलिश की शीशी को ज़ोर से हिलाएं नहीं, इससे उसमें बबल्स पैदा हो जाते हैं। बस हथेली में रखकर उसे आगे पीछे थोड़ा हिलाएं।

4.फ्रेंच मैनिक्योर करते हुए नेल पर परफेक्ट फ्रेंच टिप बनाने के लिए रबर बैंड का सहारा लें। उंगली पर रबर बैंड लगाने के बाद फ्रेंच टिप लगाएं, ये सबसे आसान तरीका है।

5.अगर आपकी महंगी और फेवरेट नेल पॉलिश गाढ़ी हो गयी है, या जमने लगी है तो उसमें थिनर की कुछ बूंदे डालिये। ये फिर से नॉर्मल हो जाएगी।

6.नेलपॉलिश लगाने से पहले क्यूटिकल्स पर पेट्रोलियम जैली (वैसलीन) लगा लें, इससे नेलपॉलिश जो नाखून से बाहर निकल जाती है, वो बाद में आसानी से साफ हो जाएगी।

7.फ्रेंच टिप्स का टच अप वाइटआउट से करें, इससे वो जल्दी खराब नहीं होता। ये आपका टाइम और पैसा बचाता है।

 

बदलते मौसम में इस तरह रखे अपने मेकअप का ख्याल

ये Nail art अपनाकर आप भी चले ज़माने के साथ : तस्वीरे

1 रुपये के सिक्के से अब बन जाएंगे आप लखपति

न्यूड होकर सड़क पर घुमी लड़की, देखिये विडियो

 

मिनटों में हैंडसम दिखना है तो यह पोस्ट जरूर पढ़ेमिनटों में हैंडसम दिखना है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े

$
0
0

आज के दौर में सुंदर सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी दिखना पंसद करते है. आज पार्रल में जितनी लड़किया दिखती है लड़को की संख्या भी उतनी ही देखी जा रही है. एक सर्वे के अनुसार मेकअप पर युवतियों से ज्यादा खर्च युवकों का होता है. अगर आप भी चाहते है कि लड़किया आपको देखकर आकर्षित हो तो न्यूड मेकअप ट्राई करें. ये आपको ना सिर्फ हैंडसम लुक देगा आपकी पर्सनालिटी को भी निखारेगा.

- न्यूड मेकअप की खासियत ये होती है कि देखने में ये बिल्कुल नैचुरल लुक देता है. इसमें सिर्फ फांउडेशन और कंसीलर की मदद से चेहरे की खूबसूरती को निखारते है. ऐसे में आपको ना तो इसे करने में ज्यादा मेहनत लगेगी, ना ही आपका चेहरा मेकअप से लिपापुता दिखेगा. 

- न्यूड मेकअप को करते समय ध्यान रखें कि इसकी शुरूआत प्राइमर से होती है और मस्कारा (अगर इस मेकअप को लड़किया कर रही हो ) सबसे आखिरी में लगाया जाता है. 

- न्यूड मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. त्वचा की प्राकृतिक रंगत के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करें. ज्यादा गहरा शेड न चुनें। अपनी त्वचा की रंगत से थोड़ा हल्का शेड चुनें और इसे अपने गालों, नाक के उभरे हिस्से, ठोढ़ी और माथे पर लगाएं. 

- शेड्स का चुनाव हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें. व्हाइट टोन के लिए पीच शेड इस्तेमाल करें. यह आपके चेहरे को ताजगी देगा. व्हीटिश टोन के लिए गुलाबी रंग चुनें, जबकि डार्क टोन के लिए कारमल शेड का मेकअप बेस्ट रहेगा. 

- अगर लड़किया भी यहीं मेकअप ट्राई करने वाली तो वो ग्लॉस या मैटिड लिपस्टिक के साथ आंखों के लिए नेचुरल शेज जैसे पिंक, कैमरल आदि का चुनाव कर सकती है. ध्यान रखें कि मस्कारा लगाने के बाद आईब्रो जेल बी जरूर लगाए.

क्या ब्यूटी पार्लर वाली आंटी आपके चेहरे की मसाज सही तरीके से करती है?क्या ब्यूटी पार्लर वाली आंटी आपके चेहरे की मसाज सही तरीके से करती है?

$
0
0

आप जब भी ब्यूटी पार्लर जाती है तो चेहरे की मसाज तो करवाती ही होगी. लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है आपकी मसाज सही तरीके से हुई भी है या नहीं? आइये जाने क्या है चेहरे की मसाज का सही तरीका.

ऊपर की तरफ- मसाज करने का सबसे पहला नियम है कि ये हमेशा नीचे से ऊपर की ओर होता है. चेहरे की मसाज करते समय हमेशा ध्यान रखें कि ब्यूटिशियन आपकी मसाज ऊपर की तरफ कर रही है कि नहीं. अगर वो ऊपर से नीचे की तरफ कर रही है तो वो काफी गलत ढंग से मसाज कर रही है. इससे स्कीन टोन होने की बजाय ढीली हो जाएगी. 

होंठ और ठुड्डी - होंठ और ठुड्डी के आस-पास झुर्रियां और एजिंग लाइन सबसे अधिक दिखती हैं. इसलिए इस हिस्से की मसाज काफी नाजुक हाथों से और जरूर की जाती है. ठुड्डी की मसाज करते वक्त उंगलियों के पोरों से ठुड्डी पर हल्का दबाव डालकर, धीरे-धीरे बाहर और ऊपर की तरफ घुमाया जाता है. इसी तरह नीचे के होंठ, ऊपर के होंठ औऱ फिर नाक के बगल में हल्की उंगुलियों से मसाज की जाती है. अगर ब्यूटिशियन ऐसा नहीं कर रही है या इन हिस्सों पर कम टाइम दे रही है तो वो मसाज अच्छे से नहीं कर रही है. 

गाल - गालों की मसाज करने के दौरान उंगलियों को नाक के पास रखकर और गालों की मसाज करते हुए कानों तक ले जाया जाता है और सुंदर गुलाबी गाल के लिए बीटरूट पैक ज्यादा कारगर होता है. 

कान - कान की मसाज करने के दौरान इस हिस्से में उंगुलियों को गोल-गोल करते हुए पूरे कान और इअर्लोब (लोलकी) की मालिश की जाती है औऱ फिर इसे दो से तीन बार दोहराया जाता है. 

आईब्रो - आईब्रो की सही ग्रोथ के लिए इस हिस्से की मालिश जरूरी है. इस हिस्से की मालिश उंगली और अंगूठे से आइब्रो (भौहें) के किनारों को धीरे से दबाते हुए भौंहों की शुरुआत के स्थान पर ले जाया जाता है. फिर वापस लौटते है। इस प्रक्रिया को दोहराते हुए मालिश की जाती है. 

हेड मसाज - माथे की मसाज करने के दौरान माथे के मध्यभाग में उंगलियां रखकर बाहर (सर) की तरफ धीरे-धीरे मसाज की जाती है. 

आंखें - अपनी उंगलियों को आंखों के चारों तरफ उंगुलियों को रखकर, आंखों के कोनों को ऊपर की तरफ खींचा जाता है. अब अंगूठे से पलकें मूंदकर रिलैक्स करें.

अगर लड़की पटाना है तो इन तीन ब्यूटी टिप्स को जरूर अपनाएअगर लड़की पटाना है तो इन तीन ब्यूटी टिप्स को जरूर अपनाए

$
0
0

1. मॉइश्‍चराइजर का इस्तेमाल करें: यह कहने की जरूरत नहीं है कि बदलते मौसम का असर हमारे शरीर से ज्यादा हमारे चेहरे पर दिखता है. मगर मॉइश्‍चराइजर लगाने की आदत नहीं होती. जबकि उन्हें इसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. खासकर गर्मी में क्योंकि इन दिनों चेहरे बुरी तरह झुलस जाते हैं. जिन पुरुषों की तैलीय त्वचा होती है, उन्हें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए; क्योंकि सबसे ज्यादा कील-मुंहासों की शिकायत तैलीय त्वचा वालों को ही होती है. मॉइश्‍चराइजर के साथ साथ आॅएल फ्री फेस वॉश का इस्तेमाल बेहतर सुझाव हो सकता है.

2. बगल के बाल निकालें: आप कह सकते हैं कि बगल के बालों से भला दूसरों को क्या तकलीफ है? जी, तकलीफ है. विशेषकर आपकी पार्टनर को. शायद आपको इस बात का एहसास नहीं है कि बगल के बाल पसीने की सबसे बड़ी वजह है. इससे न सिर्फ शरीर से बदबू आने की आशंका बनी रहती है बल्कि गर्मी के दानें भी निकल सकते हैं. ये दानें इतने हानिकारक होते हैं कि आसानी से खत्म नहीं होते. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो गर्मियों में बगल के बालों की सफाई न करने से हमारा शरीर बीमारियों का घर बन सकता है. बगल में डियो लगाने से इस तरह की समस्या से निजात पाया जा सकता है. 

3. नाखूनों को रखें साफ: अकसर देखा जाता है कि पुरुष नाखून काटने में बेहद कोताही बरतते हैं. उन्हें लगता है कि भला नाखून कौन देखता है. लेकिन गंदे नाखून न सिर्फ हमारी सौंदर्य पर काले धब्बे की तरह होता है वरन नाखनू न काटने की यह आदत हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है. अतः नाखूनों को हमेशा काटकर रखें. उन्हें साफ रखें.


क्लीन शेविंग या बड़ी दाढ़ी? किसका चलन है ज्यादाक्लीन शेविंग या बड़ी दाढ़ी? किसका चलन है ज्यादा

$
0
0

एक ज़माना था जब हम लोग क्लीन शेव रख के बाहर जाते थे तो लड़कियां आकर्षित होती थी और अन्य लोग भी हमे सभ्य और सरीफ समझते थे. लेकिन कुछ दिनों से बड़ी दाढ़ी रखने का फैशन चलन में है. लड़कियों को भी ढाढ़ी वाले मर्द पसंद आते है. चलिए आज हम दोनों लुक के बारे में डिटेल में जानते है. 

नियमित शेव करें: शेव करना अकसर पतियों को बुरा लगता है. हालांकि आजकल बड़ी दाढ़ी रखने का खासा चलन देखा गया है. मगर यदि आप प्रोफेशनल हैं तो नियमित शेव करना आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकता है. शेव के लिए हमेशा अच्छी कंपनी की ही शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें वरना चेहरे पर दाने, मुंहासे आदि हो सकते हैं. इतना ही नहीं बेकार क्रीम के इस्तेमाल से समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां भी आ सकती हैं. अतः क्रीम का चयन करने से पहले अपनी स्किन टोन जान लें. इसके बाद ही शेविंग क्रीम चुनें. 

यदि है बड़ी दाढ़ी: आजकल दौर चॉकलेट हीरो की बजाय बोल्ड हीरो दिखने का है. लेकिन यह लुक काफी मुश्किलों से हासिल होता है. इसके पीछे पुरुषों को ठीक ठाक मेहनत करनी होती है. साथ ही अपनी सफाई का भी ख्याल रखना होता है. गर्मियों में पसीने आने की शिकायत बेहद आम है. यदि आपकी दाढ़ी बेहद बड़ी है तो जाहिर है चेहरे पर भी पसीने आ सकते हैं. इतना ही नहीं दाढ़ी के कारण चेहरे पर पिम्पल उभर सकते हैं. ऐसे में जरूरी यह है कि आप नियमित अपने चेहरे को धोते रहें. अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल करें और नियमित इनकी ट्रिमिंग करते रहें.

ओह तो इसलिए धूप में काली पड़ जाती है त्वचाओह तो इसलिए धूप में काली पड़ जाती है त्वचा

$
0
0

सूरज की रोशनी में पड़ने से त्वचा पर दो तरह से इसका प्रभाव पड़ता है. एक जो तुरंत असर दिखाता है और दूसरा जो धीरे धीरे असर दिखाता है. तुरंत असर दिखाने का मतलब यह है कि सूरज के संपर्क में आने से त्वचा झट से अपना रंग बदल लेती है. ऐसा अकसर उन लोगों में दिखाई देता है जो गोरे होते हैं. हालांकि उनकी त्वचा काली नहीं होती. लेकिन जो लोग हल्के सांवले रंग के लोग होते हैं, उनकी त्वचा काली हो जाती है. 

अन्य कार्यविधि यानी प्रक्रिया को अंग्रेजी में ‘डिलेड टैनिंग’ कहा जाता है. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह हमारी त्वचा पर धीरे धीरे सक्रिय होती है. इसे मेलानोजेनेसिस भी कहा जाता है. इसके तहत त्वचा ज्यादा मेलानिन रंगद्रव्य बनाती है. जितने ज्यादा मेलानिन बनते हैं, त्वचा का रंग उतना ही बदलता चला जाता है. यह क्रिया होने में समय लगता है. इसे सूरज की रोशनी के संपर्क में न आने से रोका जा सकत है. 
 
जैसा कि यह स्पष्ट है कि सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से मेलानिन प्रभावित होता है. लेकिन आपको बता दें कि सूरज की रोशनी मेलानिन को नहीं त्वचा को प्रभावित करती है. त्वचा की सुरक्षा हेतु मेलानिन सुरक्षा कवच की तरह सामने आ खड़ा होता है. इसी प्रक्रिया के तहत शरीर से कुछ रासायनिक तत्व निकलते हैं जो कि शरीर को अलर्ट करते हैं कि सूरज की रोशनी त्वच को प्रभावित कर रही है. अतः यह जरूरी है कि हम जितना हो सके कम सूरज की रोशनी में जाएं. अगर ऐसा न किया जाए तो कैंसर की आशंका में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

यह टिप्स अपनाएंगे तो कई दिनों तक बनी रहेगी इत्र की खुशबूयह टिप्स अपनाएंगे तो कई दिनों तक बनी रहेगी इत्र की खुशबू

$
0
0

1. परफ्यूम को गीली जगह पर ना रखें: परफ्यूम को बाथरूम या घर के अन्‍य गीले स्‍थान पर रखना बंद करें. नम क्षेत्रों में बसी गर्मी और नमी दोंनो ही सेंट की खुशबू को खतम कर देते हैं. आप इसे अपनी वैनिटी बैग में रख सकती हैं क्‍योंकि वह जगह सूखी और ठंडी रहती है. 

2. मॉइस्‍चराइजर लगाइये: रूखी त्‍वचा पर खुशबू ज्‍यादा देर तक नहीं टिकती. परफ्यूम लगाने से पहले आप अपने कलाई की त्‍वचा पर पिट्रोलियम जैली लगा लें और फिर वहां पर परफ्यूम लगाएं.

3. कलाई पर परफ्यूम लगा कर उसे दूसरी कलाई पर ना रगड़ें: ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू बंट जाएगी और जल्‍दी ही उसका असर खतम हो जाएगा. 

4. शरीर के गर्म एरिया पर टार्गेट करें: आप परफ्यूम को अपनी कलाई, कानों के पीछे या गर्दन पर लगा सकती हैं. इससे आपके पूरे शरीर पर खुशबू फैल जाएगी.

5. हमेशा अच्‍छी क्‍वालिटी का परफ्यूम खरीदें: घटिया और सस्‍ता परफ्यूम ना खरीदें. हमेशा हाई क्‍वालिटी का ही परफ्यूम खरीदें जिसमें ढेर सारी मात्रा में सुगन्‍धित तेल मिला हो.

महिलाओ के स्तनों से जुड़े 27 रोचक तथ्य, जिन्हें पढ़कर आप हो जाएंगे हैरान

क्या दबाने से बढ़ता है स्तनों का आकार ?

'एक कहानी वैश्या की'

आखिर कैसे रहती है वैश्याएँ, देखिए यहाँ तस्वीरें...

ये चार पैक मात्र तीन हफ़्तों में आपकी स्किन को बना देंगे गौराये चार पैक मात्र तीन हफ़्तों में आपकी स्किन को बना देंगे गौरा

$
0
0

1. शहद + ओटमील + मलाई:

सामग्री- 1 चम्‍मच ओटमील पावडर, ½ चम्‍मच शहद, 1 चम्‍मच मलाई 
बनाने की विधि- एक कटोरे में इन तीनों चीजों को अच्‍छी तरह से मिला कर पेस्‍ट बना लें. फिर चेहरे को साफ करें और इस पेस्‍ट को लगा लें. 25 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. अच्‍छे रिजल्‍ट के लिये इसे दो बार लगाएं.

2. मलाई + केसर:

सामग्री- 2 से 3 केसर के धागे, 1 चम्‍मच मलाई 
बनाने की विधि- दोंनो चीजों को मिक्‍स कर के चेहरे पर 10 मिनट के लिये लगाएं. फिर साफ पानी से धो लें. इस मलाई मास्‍क को रोजाना चेहरे पर लगाएं और स्‍किन को लाइट बनाएं.

3. बेसन + हल्‍दी + मलाई:

सामग्री- 1 चम्‍मच बेसन और 1 चम्‍मच मलाई और चुटकीभर हल्‍दी 
बनाने की विधि- चुटकी भर हल्‍दी में बाकी की दोंनो सामग्रियां मिक्‍स कर लें. चेहरे को गीला करें और पेस्‍ट लगाएं. फिर 30 मिनट के बाद चेहरे को प्‍लेन पानी से धो लें.

4. मलाई + जैतून तेल:

सामग्री- 10 बूंद जैतून का तेल और 1 चम्‍मच मलाई 
बनाने की विधि- मलाई में जैतून का तेल मिलाइये और उससे चेहरे की मसाज 5 मिनट तक कीजिये. फिर इसे 10 मिनट तक ऐसे ही रखिये और फिर चेहरे को धो लीजिये.

Omg..यहां निकाल देते है लड़कियों के प्राइवेट पार्ट का एक हिस्सा

लड़कियों के लिए काम की है ये रिलेशनशिप टिप्स

ये हैं दिल दहला देने वाले सेल्फीज़

बड़ी आखों वाली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्सबड़ी आखों वाली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्स

$
0
0

1. शिमरी आईशैडो - चमकने वाला आईशैडो, आंखों को स्‍टैंड आउट बना देता है. इससे आंखों में जीवंतता आ जाती है. आप बड़ी आंखों में हमेशा ऊपर की ओर ही शिमर का इस्‍तेमाल करें.

2. नीचे की पलकों पर मस्‍कारा - बड़ी आंखों में हमेशा नीचे की पलक पर मस्‍कारा लगाएं. इससे आंखों में भारीपन आएगा और वो खूबसूरत दिखेगी.

3. व्‍हाइट आईशैडो - आंखों में हमेशा व्‍हाइट आईशैडो को लगाएं. ऐसा करने से आंखों में अनोखापन आ जाता है और आंखें बड़ी भी दिखती हैं.

4. आईब्रो को उठाएं - आप चाहें तो आंखों पर व्‍हाइट आईशैडो से मेकअप करने के अलावा, आईब्रो को उठाने का लुक भी दे सकती हैं. इससे चेहरे पर ताजगी साफ झलकती है.

5. अच्‍छी तरह से बनाई हुई आईब्रो  - अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आईब्रो को पतला न बनवाएं. उन्‍हें अच्‍छे से बढ़ा होने दें और मोटा सेट करवाएं. आप चाहें तो आईब्रो मोटी करने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं.

6. प्राइमर जरूरी - बड़ी आंखों में अपर लिड भी बड़ी होती हैं. मेकअप को करने से पहले प्राइमर का इस्‍तेमाल करना बिल्‍कुल न भूलें. आप अपनी पलकों पर प्राइमर का इस्‍तेमाल अवश्‍य करें.

7. डार्क टोन आईशैडो - आंखों पर डार्क टोन आईशैडो, बेहद कमाल का दिखता है. इससे आंखों में चमक दिखती है और वो परफेक्‍ट दिखती हैं.

यह लड़की एक दिन में होती है 50 बार उत्तेजित

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते

फाउंडेशन लगाते समय रखे इन बातों का ख्यालफाउंडेशन लगाते समय रखे इन बातों का ख्याल

$
0
0

फाउंडेशन का कलर स्‍किन टोन से हल्‍का होना: अगर फाउंडेशन का रंग आपकी स्‍किन से हल्‍का होगा तो वह बिल्‍कुल बेअसर रहेगा. हमेशा स्‍किन से मैचिंग फाउंडेशन खरीदें. फाउंडेशन लेने से पहले उसे अपनी जॉलाइन या गालों पर लगा कर देंखे.

दाग-धब्‍बों को कवर करने के लिये ढेर सारा फाउंडेशन लगाती हैं: चेहरे के दाग को छुपाने के लिये अगर आप सिर्फ उसी पर ढेर सारा फाउंडेशन लगाएंगी तो आपका चेहरा बड़ा बुरा दिखेगा. बारीक लकीरों और झाइयों को दूर करने के लिये प्राइमर और हाईलाइटर का प्रयोग करें. दाग धब्‍बों पर हमेशा कंसीलर का प्रयोग करें.

चेहरे पर हर जगह फाउंडेशन लगाती हैं: पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से ऐसा लगता है मानों कि आपने एक भारी मेकअप कर रखा है. आपको चाहिये कि फाउंडेशन को चेहरे पर अच्‍छी तहर से ब्‍लेंड करना चाहिये और जरुरत पडे़ तो दाग-धब्‍बों पर लगाना चाहिये.

आप गलत कंसिस्टेंसी का प्रयोग करती हैं: अगर आपकी स्‍किन रूखी तो उस पर फाउंडेशन पावडर पोर्स के अंदर घुस कर चेहरे पर बारीक रेखा बना देगा. वहीं अगर स्‍किन ऑइली है तो, उस पर लगाया जाने वाला लिक्‍विड फाउंडेशन काफी गीला दिख सकता है. आपका फाउंडेशन चेहरे पर अच्‍छी तरह से मिल जाना चाहिये, इसलिये ना तो वह सूखा होना चाहिये और ना ही गीला। हमेशा सही कंसिस्‍टेंसी का प्रयोग करें.

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते

टॉयलेट का मना करने पर लड़की चढ़ गई काउंटर पर, फिर किया यह गन्दा काम

शादी में मेकअप आर्टिस्ट को सिलेक्ट करने के पहले रखे इन चीजों का ख्यालशादी में मेकअप आर्टिस्ट को सिलेक्ट करने के पहले रखे इन चीजों का ख्याल

$
0
0

बजट बनाएं: अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्‍ट ढूंढ रही हैं तो इसकी शुरुआत 15-18 हजार से ले कर लाखों रूपए तक जा सकती है. अच्‍छा होगा कि आप दो-तीन जगह पहले से ही पता लगा कर रखें और जो भी पार्लर आपके बजट में आता हो, उसे ही चुनें.

दुल्‍हन और उसकी सहेलियां: क्‍या आप अकेली हैं जो मेकअप करवाने वाली हैं या फिर आप अपनी कुछ खास सहेलियों को भी स्‍पेशल ट्रीटमेंट दिलवाने वाली हैं? इन दिनों कई ब्राइडल मेकअप सर्विस आपको स्‍पेशल ऑ‍फर भी देंगे, जिसमें आप एक साथ कई लोगों का मेकअप करवा सकती हैं. इसलिये इन चीजों को ध्‍यान में रख कर ही आगे की प्‍लानिंग करें.

प्री-ब्राइडल, ब्राइडल और पोस्‍ट वेडिंग सेरेमनी कई ब्राइडल पैकेज में ना सिर्फ शादी के मेकअप की बल्‍कि शादी के पहले और बाद तक भी सर्विस दी जाती है. यानी महंदी, संगीत, शादी और फिर रिसेप्‍शन आदि में आप इनका फायदा उठा सकती हैं. प्री ब्राइडल मेकअप पैकेज ले कर आप अपनी शादी को खास और यादगार बना सकती हैं.

पैकेज के साथ साथ और भी बहुत कुछ ब्राइडल मेकअप के साथ साथ वे लोग आपका हेयरस्‍टाइल भी बनाएंगे और आपको शादी का जोड़ा भी पहनाने में मदद करेंगे. इसके अलावा वे आपको शादी की ज्‍वेलरी भी पहनाएंगे.

हेयर स्‍टाइल: शादी के दिन आपको किस प्रकार की हेयरस्‍टाइल रखनी है, उसे ऑनलाइन ही पसंद कर लें और अपने मोबाइल में सेव कर के रख लें. फिर आपके चेहरे के हिसाब से कौन सा हेयरस्‍टाइल अच्‍छा दिखेगा, वह अपनी पार्लर वाली से पूछ कर बनवा लें.

ट्रायल डे: शादी के कुछ दिनों पहले मेकअप और हेयर ट्रायल करें क्‍योंकि यह बहुत जरुरी है. ट्रायल करने से आपको और आपकी मेकअप आर्टिस्‍ट को अच्‍छा आइडिया हो जाएगा कि आपकी स्‍किन टोन पर कौन सा मेकअप अच्‍छा दिखेगा या फिर कौन से लुक में आरामदायक महसूस कर रही हैं.

स्‍किन संबंधित समस्‍याएं: अगर आपको हाल ही में स्‍किन से जुड़ी कोई समस्‍या आ रही है तो, उसे अपनी मेकअप आर्टिस्‍ट से बताना ना भूलें. कई प्रोफेशनल्‍स आपको प्री मेकअप ट्रीटमेंट लेने के लिये बोलेंगे या फिर कई ऐसा भी कह सकते हैं कि आपकी त्‍वचा के लिये वे अन्‍य प्रकार के मेकअप प्रोडक्‍ट का यूज करेंगे.


कसरत करते समय लड़कियां रखे अपनी स्किन और हेयर का ख्यालकसरत करते समय लड़कियां रखे अपनी स्किन और हेयर का ख्याल

$
0
0

कसरत करते समय फाउंडेशन का उपयोग करना पूर्णत: गलत है. कॉस्मेटोलॉजिस्ट नंदिता दास के अनुसार इससे त्वचा से निकलने वाला सीबम और पसीना ब्लॉक (अवरुद्ध) हो जाता है जिसके कारण मुंहासों की समस्या हो सकती है. इसके बजाय कसरत करने से पहले मॉस्चराइज़र या ऑइल फ्री जैल का उपयोग करें.

पसीना रोकने वाले साधनों तथा डियोडरेंट का उपयोग न करें क्योंकि ये आपके रोम छिद्रों को ब्लॉक कर सकते हैं जिसके कारण कसरत करते समय शरीर से विषैले पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते. पसीना रोकने वाले साधनों में आमतौर पर एल्तुमीनियम पाया जाता है जो स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याओं के लिए ज़िम्मेदार होता है.

जब आप बालों को बहुत ऊंचा बांध लेती हैं या जूडा बना लेती हैं तो उन कसरतों को करने में परेशानी आती है जिनमें लेटने की आवश्यकता होती है. इसके बजाय या तो पोनीटेल बनायें या चोटी बनायें या केवल बनाना क्लिप लगायें.

मुंहासे जिम से संबंधित एक आम समस्या है. कसरत करते समय आप अपने बालों को पीछे की ओर खींचकर बांधे ताकि बैक्टीरिया बालों से चेहरे तक न पहुँच सके. बालों को बाँधने के लिए हेयर बैंड्स का उपयोग करें तथा ध्यान रहे कि ये आपकी हेयर लाइन से दूर हों. इसके अलावा कसरत करने से बालों में कोई रह जाने वाला पदार्थ जैसे तेल आदि न लगायें क्योंकि ये आपकी त्वचा के संपर्क में आ सकता है तथा मुंहासों का कारण बन सकता है. विशेष रूप से मुंहासे प्रवण त्वचा के लिए मेकअप टिप्स का उपयोग करें.

होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....

Omg..यहां निकाल देते है लड़कियों के प्राइवेट पार्ट का एक हिस्सा

लड़कियों के लिए काम की है ये रिलेशनशिप टिप्स

ये हैं दिल दहला देने वाले सेल्फीज़

इसलिए निकल आता है आपकी ठोड़ी पर पिम्पलइसलिए निकल आता है आपकी ठोड़ी पर पिम्पल

$
0
0

युवाओं में रोम छिद्र ब्लॉक हो जाते हैं जिसके कारण अक्सर युवाओं में इस तरह की समस्या देखने को मिलती है. तनाव, गर्भावस्था, मासिक चक्र, जन्म नियंत्रण के लिए ली जाने वाली गोलियों का सेवन शुरू या बंद करना आदि भी इस क्षेत्र को सबसे पहले प्रभावित करते हैं. 

रोम छिद्रों के ब्लॉक होने से त्वचा से निकलने वाला तेल त्वचा में फंस कर रह जाता है. तेल ग्रंथियों के अत्याधिक सक्रिय होने के कारण रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. प्रोपिओनिबैक्टीरियम मुंहासे (पी एक्ने) एक केमिकल का उत्पादन करते हैं जो तेल की संरचना में परिवर्तन लाते हैं जिसके कारण त्वचा में खुजली महसूस होती है और त्वचा में जलन होती है. 

ठोड़ी पर आने वाले मुंहासों का कारण हार्मोंस में होने वाला परिवर्तन है. वसा संबंधी ग्रंथियां हार्मोंस के नियंत्रण में होती है विशेष रूप से एंड्रोजन्स के वसा संबंधी ग्रंथियां एंड्रोजन के सर्कुलेशन के प्रति संवेदनशील होती हैं.

खुशखबरी! अब 1 रु का पुराना नोट बना सकता है आपको करोड़पति

13 साल की उम्र में ही अपनी लड़कियों को धकेल देते हैं वैश्यावृत्ति में

महिलाओ के स्तनों से जुड़े 27 रोचक तथ्य, जिन्हें पढ़कर आप हो जाएंगे हैरान

हर्बल टी से लाए अपने चेहरे में निखारहर्बल टी से लाए अपने चेहरे में निखार

$
0
0

हर्बल टी पूरी तरह से प्राकृतिक गुणों से भरपूर होती है. जितनी यह सेहत के लिए अच्छी होती है. उतनी ही यह हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. हर्बल टी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीआॅक्सीडेंट गुण होते हैं. आइये जानते हैं हर्बल टी से क्रीम बनाने की विधि को.

सामग्री:
एक चम्मच एलोवेरा जूस
एक चम्मच गुलाब जल
एक चम्मच ग्रीन टी का पानी
एक चम्मच बादाम का तेल

बनाने का तरीका: सबसे पहले आप बादाम तेल को गरम कर लें. अब इसमें एलोवेरा जेल मिला लें और बाद में गुलाब जल और ग्रीन टी के रस को मिला लें. इस तरह से आपकी यह प्राकृतिक हर्बल क्रीम बनती है. अब आप इसे किसी डिब्बे में रख लें. रोज रात को सोने से पहले इस क्रीम को लगाना ना भूलें. आपको यह क्रीम जल्दी ही लाभ देगी.

इन चार गोलियों को खाने से गंजेपन को रोका जा सकता हैइन चार गोलियों को खाने से गंजेपन को रोका जा सकता है

$
0
0

यदि आप अपने झड़ते बालों से परेशान है और धीरे धीरे गंजेपन का शिकार होते जा रहे है तो फिक्र मत कीजिए. बस इन चार गोलियों को आजमा लीजिए. 

1. सेलेनियम मेट (Selenium Met) - अगर सर, भौहो या पलको के बाल झड़ने लगे तो सेलेनियम मेट काफी मददगार साबित होती है.

2. आर्सनिक एल्बम (Arsenic Album) - अगर गंजापन आर्सनिक धातु के प्रयोग के कारण है , सर में जोर से खुजली होती है (Scalp itches intolerable), या सिर पर गोलाकार पैच उभरते हैं तो आर्सनिक एल्बम असरदार काम करती है.

3. सिलिसा (Silicea) – युवावस्था में गंजेपन (Premature Alopecia) के लिए काफी असरदायक है. 

4. नैट्रम मुर (Natrum Mur) – गर्भावस्था के बाद गिरे बालों को वापस लाने में यह सहायक होता है.

जानिए काले घने और लंबे बालों का राजजानिए काले घने और लंबे बालों का राज

$
0
0

यदि आप भी चाहते है की आपके बाल काले, घने और लंबे हो जाए तो इन टिप्स को फॉलो करिये. 

- बालों को शैंपू से धोएं, मगर रोजाना नहीं. क्योंकि बालों को ज्यादा धोने से उनके ड्राई होने का खतरा रहता है. बाल धोने के लिए अच्छी क्वालिटी का शैंपू इस्तेमाल करें। हर्बल शैंपू हो तो बेहतर है.

- वैसे शैंपू का इस्तेमाल करें जिसमें सल्फेट नहीं हो। सल्फेट एक केमिकल है जो सिर्फ ज्यादा झाग करता है. यह बालों को नुकसान पहुंचाता है. 

- शैंपू हमेशा वो इस्तेमाल करें जो आपके बालों के टेक्सचर के अनुकूल हो. 

- स्ट्रेट और ऑयली हेयर वाले को हमेशा रेगुलर यानि जेंटल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. ड्राई हेयर वालों को ऐसे शैंपू से बाल धोना चाहिए जिसमें ग्लिसरीन हो. 

- हफ्ते में एक दिन बालों की डीप कंडीशनिंग करनी चाहिए. इससे बाल नर्म और मुलायम होते हैं. 

Viewing all 24692 articles
Browse latest View live